Panna News: बारात के दौरान हुए विवाद में मारपीट

बारात के दौरान हुए विवाद में मारपीट
  • अमानगंज कस्बा मुख्यालय
  • बारात के दौरान हुए विवाद में मारपीट

Panna News: अमानगंज कस्बा मुख्यालय में विगत दिनांक ११ अप्रैल को वैैवाहिक बारात में डांस के दौरान हुए विवाद में एक १८ वर्षीय युवक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी रामभुवन पिता ज्ञानी चौधरी उम्र १८ वर्ष निवासी महोड कला थाना सिमरिया ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि १६ अप्रैल को दोस्त की शादी में अमानगंज आया था रात करीब ११:३० बजे बारात में डांस करते हुए जब रेस्टहाउस मोहल्ला में पंखू चौधरी के घर के सामने पहुंचे तो कुछ लडके शराब के नशे में लड रहे थे। उसी दौरान जीतेन्द्र पिता हक्ला चौधरी निवासी कंचनपुरा थाना देवेन्द्रनगर ने पीछे से धक्का मारा तो मुडकर देखा तभी जीतेन्द्र सिंह को हाथ में लोहे का चूरा पहने हुए था उताकर हाथ से पकडकर दो जगह सिर पर मारा जिससे चोटे आई खून निकलने लगा था। जीतेन्द्र शराब के नशे में था जो गालियां देते हुए बोला कि आज तो बच गया अब मिलेगा तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया हेै।

Created On :   19 April 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story