Panna News: सीएम राईज में जल संवर्धन को लेकर प्रतियोगतायें आयोजित

सीएम राईज में जल संवर्धन को लेकर प्रतियोगतायें आयोजित
  • शाहनगर मुख्यालय के सीएम राईज विद्यालय
  • जल संवर्धन को लेकर प्रतियोगतायें आयोजित

Panna News: शाहनगर मुख्यालय के सीएम राईज विद्यालय में जल संवर्धन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिनमें जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिताएं, जल संरक्षण पर और जल संरक्षण के तरीकों को प्रदर्शित करने वाले मॉडल बनाना। इसके अलावा स्कूल में वर्षा, जल संचयन को लेकर विद्यालय प्राचार्य भरत लाल पाण्डेय ने पानी बचाने के तरीकों के बारे में जानकारी देने और जल प्रदूषण के खतरों के बारे में सभी बच्चों को आवश्यक जानकारी दी।

Created On :   19 April 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story