- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी बुराई पर दो पक्षों के बीच...
Panna News: पुरानी बुराई पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट

- पन्ना कोतवाली की बराछ चौकी अंतर्गत ग्राम बराछ
- पुरानी बुराई पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट
Panna News: पन्ना कोतवाली की बराछ चौकी अंतर्गत ग्राम बराछ स्थित गुमारी हार स्थित खेत में पुरानी बुराई के चलते दो पक्षों के बीच हुए विवाद में आपस में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों द्वारा घटना विवाद को लेकर चौकी बराछ में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस द्वारा पृथक-पृथक मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एक पक्ष से फरियादी सुरजीत सिंह पिता जगत सिंह बघेल निवासी बराछ ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक १७ अप्रैल को अपने चाचा भगत सिंह के साथ गुमारी हार में अपनी भैंसे देखने गया था जहां पर महेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रदीप मिश्रा के खेत मेंं हार्वेस्टर से कटाई करवा रहा था जो कि हम दोनो को देखकर पुरानी बुराई के विवाद के चलते गालियां देने लगा और बोला कि तुम लोग हमारे खेत मत आओ मैने और चाचा ने मना किया तो महेन्द्र मिश्रा मुझसे लिपट गया और इसी दौरान अज्जू मिश्रा ने धक्का देकर गिरा दिया और पैर पकडकर महेन्द्र मिश्रा घसीटने लगा और मारपीट करने लगा तभी चाचा भगत सिंह, जीत्तू उर्फ जीतेन्द्र ने आकर बीच-बचाव किया। महेन्द्र मिश्रा और अज्जू तब जाते हुए बोले कि अगर दोबारा मेरे परिवार के खेतों की तरफ आए तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
वहीं घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से महेन्द्र कुमार मिश्रा पिता तुलसी दास मिश्रा उम्र ५३ वर्ष निवासी ग्राम बराछ ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि वह अपने भतीेजे प्रदीप मिश्रा के खेत में गेहंू की फसल हार्वेस्टर से कटवा रहा था तभी गांव के शिवजीत सिंह, भगत सिंह गुड्डू उर्फ जित्तू सिंह आये और बोले फसल क्यों कटवा रहे हो तथा भतीजे व परिवार से बुराई के चलते फसल कटवाने को लेकर तीनों विवाद करते हुए गालियां देने लगे और बोले फसल नहीं काटने देगें मेरे द्वारा तीनों को गालियां देने से मना किया तो भगत सिंह ने मुझे जमीन में पटक दिया मारपीट की। सुरजीत सिंह ने भी अपने हाथ में लिये डन्डा मारा। मुझे बचाने अज्जू आया तो जित्तू ने अज्जू के साथ मारपीट की। मेरे भाई चन्द्रप्रकाश ने भी बीच बचाव करने लगे तो भगत सिंह ने उन्हें भी तीन चार चांटे मारे तब मौके पर बालकिशोर व गाँव के अन्य लोग आ गये जिन्होंने बीच-बचाव किया। जब सुरजीत, भगत सिंह जित्तू जाने लगे तो बोले की दोबारा यहाँ दिखे या रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   19 April 2025 5:03 PM IST