Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। मनरेगा के तालाबों में मिल रही अनियमितता के मामले में जिला पंचायत के अधिकारी जांच तो कर रहे है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। पिछले एक माह में जुन्नारदेव जनपद पंचायत में तकरीबन दो से तीन ऐसे मामले आए है जहां तालाब का निर्माण नहीं हुआ है और भुगतान हो गया है। गाडरीढाना में15 दिन से वार्ड में पानी सप्लाई बंद पड़ी है। शिकायत करने पर निगम अधिकारी ठेकेदार पर ढीकरा फोड़ रहे हैं। त्योहार में पानी-पानी को तरस रहे हैं, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
Live Updates
- 15 Oct 2024 3:23 PM IST
Panna News- महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ अपराधों के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
Panna News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश में महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ हो रहीं आपराधिक घटनाओं के विरोध में कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह विधानसभा क्षेत्र पन्ना को ज्ञापन सौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में महिलायें और नाबालिक बच्चियों के खिलाफ आपराधिक वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं।
यह भी पढ़े -महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ अपराधों के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
- 15 Oct 2024 3:21 PM IST
Panna News- कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश
Panna News: सोमवार को आयोजित होने वाली टीएल की बैठक में कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार द्वारा विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शासन की प्राथमिकता वाले पत्रों पर समय-सीमा में वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
- 15 Oct 2024 3:20 PM IST
Panna News- खाद की किल्लत से किसानों में हाहाकार, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहसीलदार की मौजूदगी में वितरित की गई खाद
Panna News: एक बार फिर से खाद का संकट मंडराने लगा है। डीएपी के खाद की आपूर्ति प्रभावित है तथा खाद के लिए किसान चक्कर काट रहे हैं। विपणन संघ के गुनौर स्थित गोदाम में खाद को लेकर किसानों की भारी भीड उमड रही है और इसके चलते खाद प्राप्त करने को लेकर किसानों को दिनभर इंतजार करना पड रहा है। जिम्मेदारों द्वारा इसके बावजूद सुविधाजनक तरीके से खाद के वितरण की व्यवस्था नहीं बनाई गई है इसके चलते अव्यवस्थायें और विवाद की स्थितियां निर्मित होने लगीं हैं।
यह भी पढ़े -खाद की किल्लत से किसानों में हाहाकार, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहसीलदार की मौजूदगी में वितरित की गई खाद
- 15 Oct 2024 3:19 PM IST
Panna News- अजयगढ के बस स्टैण्ड में बस कंडक्टर ने की मारपीट, मामला दर्ज
Panna News: अजयगढ के बस स्टैण्ड में बस कंडेक्टर द्वारा स्थानीय पुरानी तहसील के पास निवासी श्याम सुंदर शुक्ला पिता रामकिशोर शुक्ला उम्र ५२ वर्ष के साथ लात-घूसों से मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। फरियदी श्याम सुंदर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १३ अक्टूबर को रात्रि के लगभग ०९ बजे वह बस स्टैण्ड अजयगढ में खडा था तभी मनोज जडिया जो अनूप गुप्ता की बस में कंडक्टर का कार्य करता है।
यह भी पढ़े -अजयगढ के बस स्टैण्ड में बस कंडक्टर ने की मारपीट, मामला दर्ज
- 15 Oct 2024 3:18 PM IST
Panna News-चोरों ने उड़ाई नींद, तीन घरों के टूटे ताले, सोने-चांदी के जेवरात नगदी तथा मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की घटनायें आईं सामने
Panna News: थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्रिय चोरों ने लोगों की नींद उडा दी है। लगातार चोरी की वारदातों के चलते लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंताओं से घिर गये हैं। पिछले दो-तीन दिनों के दौरान थाना क्षेत्र शाहनगर अंतर्गत अलग-अलग चोरी की कुल तीन वारदातें सामने आईं हैं। इन वारदातों में चोरों द्वारा ताला तोडकर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व मोटरसाइकिल आदि की चोरी किए जाने किए जाने की वारदात को अंजाम दिया गया था।
यह भी पढ़े -चोरों ने उड़ाई नींद, तीन घरों के टूटे ताले, सोने-चांदी के जेवरात नगदी तथा मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की घटनायें आईं सामने
- 15 Oct 2024 2:00 PM IST
Seoni News: विदेशी पर्यटकों को भी लुभा रहा है, पेंच नेशनल पार्क
Seoni News: जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क में विदेशी पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते साल के मुकाबले दो हजार से अधिक विदेशी सैलानी पार्क में वन्य जीवन का दीदार कर चुके हैं। कोरोना काल को छोड़ दें जबकि पार्क लंबे समय तक बंद रहे थे तो हर साल ही विदेशी सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। हालांकि देशी सैलानियों की बात करें तो उनकी संख्या स्थिर बनी हुई है और उनकी संख्या उस अनुपात में नहीं बढ़ पा रही है जिसकी उम्मीद की जाती है। वैसे जिले के लिए यह गौरव की बात है कि पार्क में अब सैलानियों की संख्या एक लाख को पार करने लगी है। पार्क प्रबंधन का कहना है कि उसके द्वारा सैलानियों को आकर्षित करने कदम उठाए जा रहे हैं।
- 15 Oct 2024 1:05 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 15-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.76 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 14 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.77 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 15 Oct 2024 12:56 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 15-अक्टूबर-2024 को पेट्रोल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.46 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 14 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.46 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 15 Oct 2024 11:31 AM IST
Satna News- दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में नाना और नाती की मौत, 4 गंभीर
Satna News: सभापुर थाना अंतर्गत खांच मोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में नाना और नाती की मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि शिवदास उर्फ ददुआ पुत्र महादेव उर्फ रामबली साहू 65 वर्ष, निवासी भैंसवार थाना कोठी, अपने घर से सोमवार दोपहर को नाती शिवम पुत्र शुभकरण साहू 13 वर्ष, निवासी सिकडौरा, थाना सभापुर, समेत उसके बड़े भाई शुभम साहू 19 वर्ष और अनुराग पुत्र अंगदलाल साहू 17 वर्ष, को लेकर बाइक से सिकडौरा जा रहे थे।
यह भी पढ़े -दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में नाना और नाती की मौत, 4 गंभीर, सभापुर के खांच मोड़ पर हुआ भीषण हादसा
- 15 Oct 2024 11:29 AM IST
Satna News- अनूपपुर के डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
Satna News: नागौद पुलिस ने लंबे समय से सतना-मैहर समेत आसपास के जिलों में सक्रिय अनूपपुर डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो लग्जरी कार जब्त की गई हैं। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि पवइया निवासी जीतेन्द्र पुत्र चंद्रपाल विश्वकर्मा 25 वर्ष, बीते 7 अक्टूबर को ट्रक क्रमांक एनएल 01 एजी 4050 को जयश्री पेट्रोल पम्प के पास खड़ा कर घर चला गया, मगर जब अगली सुबह वापस आया तो टैंक का डीजल गायब था।
यह भी पढ़े -अनूपपुर के डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 13 लाख की दो कार भी की गईं जब्त
Created On :   15 Oct 2024 11:08 AM IST