Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। मनरेगा के तालाबों में मिल रही अनियमितता के मामले में जिला पंचायत के अधिकारी जांच तो कर रहे है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। पिछले एक माह में जुन्नारदेव जनपद पंचायत में तकरीबन दो से तीन ऐसे मामले आए है जहां तालाब का निर्माण नहीं हुआ है और भुगतान हो गया है। गाडरीढाना में15 दिन से वार्ड में पानी सप्लाई बंद पड़ी है। शिकायत करने पर निगम अधिकारी ठेकेदार पर ढीकरा फोड़ रहे हैं। त्योहार में पानी-पानी को तरस रहे हैं, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
Live Updates
- 15 Oct 2024 11:27 AM IST
Satna News- विसर्जन-जुलूस में पार्षद पति ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़
Satna News: मैहर नगर में रविवार रात को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम जोरशोर से चल रहा था। इसी दौरान नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-12 से महिला पार्षद अर्चना चौरसिया का पति अरुण चौरसिया अपने 3-4 दोस्तों के साथ सडक़ पर नाचने लगा, जिससे जुलूस थम गया और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
यह भी पढ़े -विसर्जन-जुलूस में पार्षद पति ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, मैहर थाने में अपराध दर्ज, निकाला गया आरोपी का जुलूस
- 15 Oct 2024 11:26 AM IST
Chhindwara News- तीन हादसों में दो मौतें, बस-कमांडर की भिड़ंत, चालक मृत
Chhindwara News: तामिया से लगे लहगडुआ से अनखावाड़ी के समीप बस और कमांडर की भिड़ंत हो गई। हादसे में कमांडर चालक की मौत हो गई। दूसरी घटना दमुआ से सारणी मार्ग पर हुई है। यहां झिरीघाट पर लकड़ी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़े -तीन हादसों में दो मौतें, बस-कमांडर की भिड़ंत, चालक मृत, पेड़ से टकराए ट्रक के चालक ने तोड़ा दम
- 15 Oct 2024 11:24 AM IST
Chhindwara News- सांसद के नेतृत्व में सीएम सहित प्रभारी मंत्री से मिले भाजपा पार्षद और पदाधिकारी
Chhindwara News: निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा में मची कलह भोपाल तक पहुंच गई है। सोमवार को सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों सहित पदाधिकारियों ने सीएम डॉ. मोहन यादव और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के समक्ष खुलकर विरोधियों की शिकायत की। विश्वासघातियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पदाधिकारियों ने निलंबन तक की बात कह दी।
यह भी पढ़े -सांसद के नेतृत्व में सीएम सहित प्रभारी मंत्री से मिले भाजपा पार्षद और पदाधिकारी, महापौर ने चुंगीक्षति पूर्ति की राशि बढ़ाने सौंपा ज्ञापन
- 15 Oct 2024 11:21 AM IST
Chhindwara News- मनरेगा तालाबों में भ्रष्टाचार की शिकायत, जांच होने के बाद फाइलों में दबा मामला
Chhindwara News: मनरेगा के तालाबों में मिल रही अनियमितता के मामले में जिला पंचायत के अधिकारी जांच तो कर रहे है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। पिछले एक माह में जुन्नारदेव जनपद पंचायत में तकरीबन दो से तीन ऐसे मामले आए है जहां तालाब का निर्माण नहीं हुआ है और भुगतान हो गया है। इसी प्रकार पिछले दिनों तालाब निर्माण में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत का मामला पुलिस तक पहुंच गया था। इसके बावजूद जांच तक मामला सिमटकर रह गया है।
यह भी पढ़े -मनरेगा तालाबों में भ्रष्टाचार की शिकायत, जांच होने के बाद फाइलों में दबा मामला
- 15 Oct 2024 11:20 AM IST
Chhindwara News- ठेकेदार ने टयूबवेल पर चढ़ाया वाहन, 15 दिन से पानी को तरसे गाडरीढाना के वाशिंदे
Chhindwara News: साहब 15 दिन से हमारे वार्ड में पानी सप्लाई बंद पड़ी है। शिकायत करने पर निगम अधिकारी ठेकेदार पर ढीकरा फोड़ रहे हैं। त्योहार में पानी-पानी को तरस रहे हैं, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। सोमवार को ये शिकायत लेकर बड़ी संख्या में वार्ड क्रमांक-2 गाडरीढाना के वाशिंदे नगर निगम पहुंच गए। निगम के सामने प्रदर्शन करते हुए वार्डवासियों ने तुरंत ही पहले की तरह जलसप्लाई बहाल करने की मांग की।
यह भी पढ़े -ठेकेदार ने टयूबवेल पर चढ़ाया वाहन, 15 दिन से पानी को तरसे गाडरीढाना के वाशिंदे
Created On :   15 Oct 2024 11:08 AM IST