Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जावद में करेंगे सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जावद में करेंगे सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण
  • सीएम जावद में करेंगे सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण
  • अब महर्षि सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाने जा रहे हैं
  • मनोवैज्ञानिक, केरियर काउंसलर आदि भी नियुक्त किये गए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को नीमच जिले के जावद में महर्षि सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। सर्वसुविधायुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वर्ष 2022-23 में सीएम राइज विद्यालय की स्थापना की है, जो अब महर्षि सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाने जा रहे हैं।

सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के विज़न के साथ प्रारंभ की गई है। सांदीपनि विद्यालयों में सर्व संसाधन युक्त अधोसंरचना विकसित की गई है। इन विद्यालयों में पूर्ण विकसित स्टीम प्रयोगशाला, वोकेशनल प्रयोगशाला, आईसीटी. प्रयोगशाला, केफेटेरिया, मल्टी परपस कोर्टस, एनसीसी., स्काउट कक्ष, डान्स कक्ष, म्यूजिक कक्ष, स्मार्ट अध्यापन कक्ष, सर्व सुविधायुक्त पुस्तकालय, इन्डोर जिम्नासियम, प्री प्रायमरी कक्षाओं के लिए विशेष प्रकार के कक्ष, फर्नीचर व समस्त प्रकार की खेलकुद की सामग्री आदि की सुविधा प्रदान की गई है। इस विद्यालय में 1 कि.मी. से 15 कि.मी. दूरी से आने वाले बच्चों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विषयवार शिक्षकों के साथ-साथ संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, खेल शिक्षक, मनोवैज्ञानिक, केरियर काउंसलर आदि भी नियुक्त किये गये है।

प्रथम चरण में नीमच जिले में 4 सांदीपनि विद्यालय प्रारंभ हुए, जिसमें से 2 जावद विधानसभा क्षेत्र जावद तथा सिंगोली में प्रारंभ हुए हैं। द्वितीय चरण में 8 सांदीपनि विद्यालय प्रारंभ हुए जिसमें से 5 जावद विधानसभा क्षेत्र के है। सांदीपनि विद्यालय जावद का भवन 37.11 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार है, जिसका मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा लोकार्पण किया जा रहा है। इस विद्यालय में आस-पास के 1700 विद्यार्थी अध्ययन करेंगे।

Created On :   19 April 2025 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story