Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। मनरेगा के तालाबों में मिल रही अनियमितता के मामले में जिला पंचायत के अधिकारी जांच तो कर रहे है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। पिछले एक माह में जुन्नारदेव जनपद पंचायत में तकरीबन दो से तीन ऐसे मामले आए है जहां तालाब का निर्माण नहीं हुआ है और भुगतान हो गया है। गाडरीढाना में15 दिन से वार्ड में पानी सप्लाई बंद पड़ी है। शिकायत करने पर निगम अधिकारी ठेकेदार पर ढीकरा फोड़ रहे हैं। त्योहार में पानी-पानी को तरस रहे हैं, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
Live Updates
- 15 Oct 2024 6:43 PM IST
Jabalpur News: डीप ब्रेन लीजनिंग, पार्किंसन जैसी बीमारियों से मिली राहत
Jabalpur News: पार्किंसन रोग, डिस्टोनिया, कम्पन, मिर्गी इत्यादि बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अब डीप ब्रेन लीजनिंग उपचार से राहत मिल रही है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में यह उपचार सुविधा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि यह सुविधा देने वाला यह मध्य भारत का एकमात्र केंद्र है। बता दें कि पार्किंसन रोग, डिस्टोनिया, कम्पन, मिर्गी इत्यादि बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए डीप ब्रेन लीजनिंग एक प्रभावित एवं सुरक्षित उपचार है। उक्त प्रक्रिया तब की जाती है जब मरीज दवाओं के प्रति प्रतिरोधी हो जाता है या उसकी बीमारी गंभीर अवस्था में पहुँच चुकी हाती है। पीड़ित मरीज सोमवार एवं बुधवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक न्यूरोसर्जरी ओपीडी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आ सकते हैं।
- 15 Oct 2024 6:31 PM IST
Jabalpur News: मोपेड पर बैठकर शराब पीने से रोकने पर युवक की हत्या
Jabalpur News: घमापुर थाना क्षेत्र स्थित कांचघर बप्पा होटल के पास मोपेड पर बैठकर बदमाश शराब पी रहे थे। मोपेड मालिक ने बदमाशों से कहा कि उसकी मोपेड से हट जाएँ, इस बात से नाराज होकर बदमाशोंं ने उस पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। देर रात हुई घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांचघर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी नवीन शर्मा उम्र 42 वर्ष प्राइवेट जाॅब करता था। रविवार की रात वह कांचघर दशहरा चल समारोह देखने के लिए गया था। उसने अपनी मोपेड बप्पा होटल के सामने खड़ी की और चल समारोह देखने चला गया।
- 15 Oct 2024 6:22 PM IST
Jabalpur News: ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दम्पति घायल, बेटी की मौत
Jabalpur News: पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनौदा में ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दम्पति घायल हो गये, वहीं उनकी 9 वर्षीय बेटी को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पनागर पुलिस ने सोमवार को ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
- 15 Oct 2024 6:21 PM IST
Panna News- अंधे मोड में बाइक और ट्रक की भिडंत, बाइक चालक की युवक की मौत
Panna News: पवई थाना से लगभग पांच किमी की दूरी पर कृषि उपज मण्डी के पास दोपहर लगभग ०३:३० बजे एक ह्रदय विदारक सडक र्दुघटना घटित हुई है। जिसमें मोटरसाइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं ट्रक ड्रायवर के घायल होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंक्रीट मिलकर ट्रक क्रमांक एमपी-२०-एचबी-५९९० कटनी से पई की ओर रहा था।
यह भी पढ़े -अंधे मोड में बाइक और ट्रक की भिडंत, बाइक चालक की युवक की मौत, ट्रक चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल
- 15 Oct 2024 6:19 PM IST
Panna News- अचानक सामने आई भैंस, बाइक सवार भृत्य सींग लगने से हुआ घायल
Panna News: शाहनगर आकर दशहरा उत्सव में शामिल होने के पश्चात बाइक से वापिस अपने गांव बीजाखेड़ा वापिस जा रहे एक व्यक्ति सडक़ में अंधेरे के बीच अचानक भैंस के सामने आ जाने के चलते भैंस के सींग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार रूद्र प्रताप सिंह पिता अमन सिंह निवासी टोला बीजाखेड़ा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा कटनी जिला चिकित्सालय इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े -अचानक सामने आई भैंस, बाइक सवार भृत्य सींग लगने से हुआ घायल
- 15 Oct 2024 6:19 PM IST
Panna News- जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक घायल
Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के बजरंगपुर गांव में गत दिवस जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें १०८ एम्बूलेंस के दो वाहनों तथा डायल १०० पुलिस वाहन की मदद से उपचारार्थ अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़े -जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक घायल, डायल १०० वाहन तथा १०८ एम्बूलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
- 15 Oct 2024 6:17 PM IST
Panna News- 20 अक्टूबर तक होगा सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन
Panna News: शासन के निर्देशानुसार आगामी 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक जिले के 41 केन्द्रों पर सोयाबीन खरीदी की जाएगी। सोयाबीन उपार्जन का समर्थन मूल्य 4892 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। कृषक आगामी 20 अक्टूबर तक सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से करवाया जा सकता है। पंजीयन के आधार पर ही समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का विक्रय किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े -20 अक्टूबर तक होगा सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन
- 15 Oct 2024 6:17 PM IST
Panna News- सचिव एवं रोजगार सहायकों का होगा प्रशिक्षण
Panna News: कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 में स्थापिकलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 में स्थापितत ई-दक्ष केन्द्र में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों को स्थानीय स्तर पर मोबाइल के माध्यम से कार्यसुविधा के दृष्टिगत गूगल टूल्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतवार यह प्रशिक्षण 21 अक्टूबर से 6 दिसम्बर तक होगा। जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत सचिव व रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण 21 से 25 अक्टूबर तक एवं 28 अक्टूबर को आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़े -सचिव एवं रोजगार सहायकों का होगा प्रशिक्षण
- 15 Oct 2024 6:15 PM IST
Jabalpur News: दर्ज हुई पाँच एमएम बारिश, एक दिन और ऐसा ही रहेगा मौसम
Jabalpur News: शहर में बीते दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ सा है। दिन के वक्त धूप के बाद मौसम दिन में कई बार बदल रहा है। अरब सागर के ऊपर कम दबाव से प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसे हालात बने हैं।
- 15 Oct 2024 6:07 PM IST
Jabalpur News: एनएचएआई और एमपीआरडीसी के बीच उलझी सड़क का समाधान
Jabalpur News: जबलपुर से दमोह जाना अभी आसान नहीं है। यह मार्ग बेहद बदतर हालत में है और कई जगह तो इसमें बस्ती वाले हिस्से में बेतहाशा गड्ढे हैं जो निकलने वालों की अच्छी खासी परीक्षा लेते हैं। इस सड़क की बदतर दशा में अब लेकिन जल्द सुधार की संभावना है। नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया और मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन के बीच उलझी सड़क में अब इसका पटाक्षेप हो चुका है कि इसमें सुधार कौन करेगा।
Created On :   15 Oct 2024 11:08 AM IST