Jabalpur News: ट्रेन का अचानक प्लेटफार्म बदला, कोच डिस्प्ले भी देर से हुआ, दो का तबादला

ट्रेन का अचानक प्लेटफार्म बदला, कोच डिस्प्ले भी देर से हुआ, दो का तबादला
  • मामला मुंबई से हावड़ा जा रही मेल एक्सप्रेस का
  • कोच डिस्प्ले गड़बड़ी मामले में यात्री परेशान हुए जिसके चलते डिप्टी एसएस व एक बुकिंग क्लर्क का तबादला किया गया है
  • मौके पर पहुंचे जीआरपी स्टाफ ने किसी तरह से मामला शांत कराया।

Jabalpur News: रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा और उनके साथ सौम्य व्यवहार को लेकर रेल प्रशासन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को बार-बार हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा कार्य में लापरवाही को लेकर भी गंभीरता बरती जा रही है और कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसे ही मामले में रेल प्रशासन दो बुकिंग क्लर्क और एक डिप्टी एसएस को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। बताया जाता है कि विगत दिवस मुंबई से चलकर हावड़ा जा रही मुंबई मेल जब जबलपुर स्टेशन पहुंची तो यहां कोच पोजिशन में गड़बड़ी को लेकर यात्रियों में भगदड़ मच गई।

कोच का डिस्प्ले सही नहीं होने के कारण यात्रियों को हुई असुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस निकोलस दास व बुकिंग क्लर्क कविता का मुख्य स्टेशन से अन्यत्र स्टेशन में तबादला कर दिया। बताया जाता है कि जिस वक्त ट्रेन आ रही थी, उससे पहले उसका प्लेटफाॅर्म नंबर-2 में आने का डिस्प्ले हुआ मगर करीब आधा घंटे पहले ही प्लेटफाॅर्म बदलने का अनाउंस हाेते ही यात्री ट्रेन आने से पहले ही प्लेटफॉर्म नंबर-5 की ओर रवाना हो गए, अधिकांश यात्री तो पहुंच भी गए थे।

मगर जैसे ही ट्रेन प्लेटफाॅर्म नंबर-पांच पर पहुंची तो कोच डिस्प्ले नहीं हो पाया, जिसके चलते यात्रियों को कोच की सही पोजिशन नहीं मिल सकी और वे अपना कोच ढूंढते रहे। जानकारी मिलने पर रेल प्रशासन ने इसे लापरवाही मानते हुए डिप्टी एसएस व बुकिंग क्लर्क को यहां से हटाकर अन्यत्र तबादला कर दिया।

कोच डिस्प्ले गड़बड़ी मामले में यात्री परेशान हुए जिसके चलते डिप्टी एसएस व एक बुकिंग क्लर्क का तबादला किया गया है, वहीं यात्री से मारपीट के मामले में भी महिला बुकिंग क्लर्क को हटाया गया है।

- शशांक गुप्ता, सीनियर डीसीएम-टू

इधर, यात्री से अभद्रता मामले में महिला बुकिंग क्लर्क को हटाया

एक अन्य मामले में एक महिला बुकिंग क्लर्क द्वारा काउंटर से बाहर आकर एक यात्री से मारपीट करने के मामले में उक्त बुकिंग क्लर्क का भी अन्यत्र तबादला कर दिया गया है। बताया जाता है कि दो दिन पहले प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की ओर बुकिंग काउंटर नंबर-12 में बुकिंग क्लर्क गीता विश्वकर्मा की ड्यूटी थी।

इस दौरान एक यात्री से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उक्त बुकिंग क्लर्क ने काउंटर से बाहर आकर यात्री से मारपीट कर दी। इस मामले की जानकारी जीआरपी को दी गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी स्टाफ ने किसी तरह से मामला शांत कराया। इस घटना की जानकारी मिलते ही उक्त बुकिंग क्लर्क का अन्यत्र तबादला कर दिया गया है।

Created On :   19 April 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story