लापरवाही पर मौन प्रशासन: बस स्टैण्ड से निकलकर मनमर्जी से कहीं भी खड़ी हो रहीं बसें, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, यातायात पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई

बस स्टैण्ड से निकलकर मनमर्जी से कहीं भी खड़ी हो रहीं बसें, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, यातायात पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई
  • कहीं पर भी बसें खड़ी कर सवारियां भरी जा रही हैं
  • सिवनी से नागपुर व छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली बसों की है
  • उर्दू स्कूल के पास बस को खड़ा कर सवारियां भरी जाती हैं

डिजिटल डेस्क, सिवनी। शहर के दो-दो बस स्टैण्ड होने के बावजूद सडक़ पर कहीं पर भी बसें खड़ी कर सवारियां भरी जा रही हैं। बस वालों ने जगह-जगह अघोषित बस स्टैण्ड बना लिए हैं। इससे यातायात में जमकर अवरोध खड़ा हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आलम यह है कि बस स्टैण्ड से सवारियां भरकर निकलने के बाद बसोंं को दस-दस, बीस-बीस मिनट सडक़ पर खड़ी कर सवारियां भरी जा रही हैं। बस स्टैण्ड से निकलकर जबलपुर की ओर जाने वाली बसें रास्ते में तीन-तीन जगह खड़ी की जा रही हैं। यही स्थिति सिवनी से नागपुर व छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली बसों की है।

ये बन गए अघोषित स्टैण्ड

शहर के सरकारी व प्राइवेट बस स्टैण्ड में बस आने व छूटने के समय निर्धारित हैं। बस स्टैण्ड से निकलकर बसों को सीधे गंतव्य की ओर ले जाए जाने की बजाय शहर के भीतर काफी समय तक सवारियां भरने के फेर में रोककर रखा जा रहा है। जबलपुर व बालाघाट की ओर जाने वाली बसें स्टैण्ड से बाहर निकलने के बाद दलसागर तालाब किनारे पंप के सामने की ओर खड़ी कर दी जा रहीं। यहां से बढऩे के बाद बस को कचहरी चौक पर रोक दिया जाता है। वहां से आगे बढक़र बस सर्किट हाउस चौक पर खड़ी हो जाती है। वहां से निकलने के बाद कई बार बस को लूघरवाड़ा में भी रोक दिया जाता है। बार-बार बस रोके जाने से बस में बैठे यात्री तो परेशान होते ही हैं, वहीं सडक़ पर बस खड़ी कर दिए जाने से यातायात में भी अवरोध खड़ा होता है। ऐसा ही आलम बस स्टैण्ड से निकलकर नागपुर व छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली बसों का है। बस स्टैण्ड से निकलने के बाद उर्दू स्कूल के पास बस को खड़ा कर सवारियां भरी जाती हैं। इसके बाद बस को छिंदवाड़ा चौक पर रोका जाता है।

पंप के सामने घुमा रहे

बसों को बस स्टैण्ड से निकलने के बाद जगह-जगह रोककर मनमानी तो की ही जा रही है, वहीं बस ऑपरेटरों को दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। दलसागर तालाब के सामने लाइब्रेरी के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने से बसों को घुमाकर वापस बस स्टैण्ड की ओर लाने पर रोक लगाई गई है। ऐसा हादसे की आशंका को दूर करने के उद्देश्य से किया गया है, लेकिन इसका पालन भी बस संचालकों द्वारा नहीं किया जा रहा है। बसों को यहां से घुमाया जा रहा है, जिससे कचहरी चौक से बस स्टैण्ड की ओर आने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है। यातायात पुलिस द्वारा पंप के सामने से बसों को घुमाने वालों के कई चालान भी काटे जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी मनमानी नहीं थम रही है।

Created On :   19 Dec 2024 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story