Gondia News: गोंदिया के दम तोड़ते तालाब पांच वर्ष में होंगे गादमुक्त : डॉ. फुके

गोंदिया के दम तोड़ते तालाब पांच वर्ष में होंगे गादमुक्त : डॉ. फुके
  • 130 तालाबों के वर्क आर्डर जारी
  • जिलाधिकारी कार्यालय में हुई सूक्ष्म नियोजन बैठक

Gondia News राज्य के मृद एवं जलसंधारण विभाग के अंतर्गत गाद युक्त खेत एवं गाद मुक्त तलाब योजना के तहत जिले के 100 वर्ष से भी अधिक पुराने मामा तालाबों के गहरीकरण कर उनकी सिंचाई क्षमता बढ़ाने के कार्य को गति देने के उद्देश्य से 24 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया के नियोजन सभागृह में जिले के सभी आलाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान 130 तालाबों के कार्य के लिए आए प्रस्तावों को मंजूर कर उनके कार्य प्रारंभ करने के आदेश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि मामा तालाबों की स्थिति सुधार कर सिंचाई क्षमता को बढ़ावा देने एवं कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति लाने के लिए डा. परिणय फुके लगातार प्रयास कर रहे हैं। बैठक में ग्राम पंचायतों के माध्यम से तालाबों के पुनर्जीविकरण के प्रस्ताव जल्द भेजने के लिए भी कहा गया। बैठक में डा. फुके ने कहा कि हमारा प्रयास है कि दम तोड़ते तालाबों का गहरीकरण होना चाहिए। जिससे सिंचाई की क्षमता बढ़े और इसका लाभ किसानों को मिल सके। इसके साथ ही तालाबों से निकलनेवाली गाद कृषि कार्य के लिए किसानों द्वारा खाद के रूप में उपयोग में लाई जाएगी। वहीं इससे निकलनेवाला मुरुम सड़क और पगड़डी मार्गों के निर्माण में उपयोग किया जाएगा। हमने सरकार से अनुरोध कर तालाबों से निकलनेवाली गाद, मिट्टी, मुरूम पर लगनेवाली रायल्टी को मुफ्त करने का काम किया है। ताकि किसी पर भी कोई पुलिसिया अथवा राजस्व विभाग की कार्रवाई न हो। मृदा संधारण विभाग, टाटा मोटर्स एवं नाम फाउंडेशन तालाबों के गहरीकरण पर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है।

प्रथम चरण में प्रायोगिक तौर पर 130 तालाबों के गहराईकरण के आदेश दिए गए हैं। हमारा लक्ष्य है कि एक भी तालाब इससे वंचित न रहे। बैठक में डा. परिणय फुके, जिप अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर, जिलाधिकारी प्रजीत नायर, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरुगानंथम, जिप उपाध्यक्ष सुरेश हर्षे, वीरेंद्र अंजनकर, पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, जिप सभापति डा. लक्ष्मण भगत, रजनी कुंभरे, पूर्णिमा ढेंगे, दीपा चंद्रिकापुरे, गणेश थोरात, शैलेश माउनीकर सहित विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारी, जिप सदस्य, पंस सदस्य, ग्रापं सरपंच, सदस्य एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   25 April 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story