- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चिलचिलाती धूप और बेचैन कर देने वाली...
Jabalpur News: चिलचिलाती धूप और बेचैन कर देने वाली गर्मी से बच्चे परेशान

- स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की उठ रही मांग
- बच्चों का शैक्षणिक नुकसान न हो इसलिए उन्हें स्कूल भेजना भी मजबूरी है।
- यदि शासन आदेश करेगा तो स्कूलेां में अवकाश घोषित किया जा सकता है।
Jabalpur News: चिलचिलाती धूप और बेचैन कर देने वाली गर्मी ने स्कूली बच्चों को बेहाल कर दिया है। शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है, जिससे स्कूली बच्चों को हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में स्कूल जाना विद्यार्थियों के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य संकट बनता जा रहा है।
जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से अस्थाई अवकाश घोषित किए जाने की मांग अभिभावक भी लगातार कर रहे हैं, उनका कहना है कि बच्चों को इस खतरनाक गर्मी से राहत मिलना जरूरी है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। अभिभावकों ने कहा कि शैक्षणिक कैलेण्डर के मुताबिक 1 मई से स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे, लेकिन अप्रैल माह का अंतिम सप्ताह कटना मुश्किल हो रहा है।
बच्चों का शैक्षणिक नुकसान न हो इसलिए उन्हें स्कूल भेजना भी मजबूरी है। जिला प्रशासन चाहे तो अभिभावकों एवं बच्चों को राहत मिल सकती है। इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए कई सामाजिक एवं छात्र संगठनों ने भी जिला प्रशासन से स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की है।
स्कूलों में अवकाश संबंधी निर्णय शासन स्तर पर लिए जाते हैं। यदि शासन आदेश करेगा तो स्कूलेां में अवकाश घोषित किया जा सकता है।
-दीपक कुमार सक्सेना, कलेक्टर
Created On :   25 April 2025 5:01 PM IST