Satna News: हरियाणा के नूह में सड़क हादसे में सेमरवारा की महिला मृत
- नूह-मेवली रोड पर सड़क हादसा
- 6 महीने पहले पति-बच्चों के साथ पहुंची थी मजदूरी के लिए
- शव का हुआ पोस्टमार्टम
Satna News: हरियाणा के नूह कस्बे में रोड-रोलर की चपेट में आने से सतना जिले की महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नागौद थाना क्षेत्र के सेमरवारा निवासी राजू प्रसाद चौधरी अपनी पत्नी गीता बाई और बच्चों के साथ बीते 6 माह से नूह में रहकर मजदूरी कर रहा था। बीते 13 नवंबर की सुबह दोनों लोग काम की तलाश में लेबर चौक पर पहुंचे, जहां से नजदीकी गांव का एक व्यक्ति मकान निर्माण के लिए मजदूरी तय कर उन्हें अपनी बाइक पर बैठा ले गया। शाम को काम बंद होने पर मकान मालिक का बेटा पति-पत्नी को मोटरसाइकिल से नूह छोडने आ रहा था।
ऐसे हुआ हादसा
इसी दौरान नूह-मेवली रोड पर उटका के पास सड़क निर्माण के कारण यातायात बाधित था, जिसके चलते युवक ने अचानक बाइक रोक दी, तभी पीछे से आ रहे रोड-रोलर ने टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिर गई और उसका एक पैर रोलर के नीचे आ गया। गंभीर रूप से घायल गीता बाई को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, मगर बहुत ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया, तो रोड-रोलर जब्त कर अपराध दर्ज करते हुए फरार ड्राइवर की तलाश प्रारंभ कर दी है।
Created On :   15 Nov 2024 10:37 AM IST