- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- यातायात विभाग ने निरीक्षण किया तो...
Shahdol News: यातायात विभाग ने निरीक्षण किया तो पाया कि बिना फिटनेस दौड़ रही थी बस

- शर्तों के उलंघन मामले में बस पर दस हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया।
- बसों के परिचालन में अनियमितता को लेकर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित हुई थी।
- यात्रियों ने बताया कि बसों की जांच के मामले में परिवहन विभाग का रवैया उदासीन है।
Shahdol News: बस स्टैंड में रविवार को यातायात विभाग ने परिहार बस क्रमांक एमपी 54 पी 0385 का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि यह बस बिना फिटनेस के ही दौड़ रही है। यातायात विभाग द्वारा बस में पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि सडक़ पर दौड़ रही बसों के परिचालन में अनियमितता को लेकर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित हुई थी। यातायात विभाग की कार्रवाई में गड़बड़ी ऊजागर भी हुई। इस बीच यात्रियों ने बताया कि बसों की जांच के मामले में परिवहन विभाग का रवैया उदासीन है।
सवारी भरने व उतारने का परमिट नहीं-
यातायात विभाग द्वारा गहरवार बस क्रमांक एमपी 54 जेडबी 4634 की जांच की गई तो पाया कि बस कर्मचारियों के पास सवारी भरने व उतारने का विधिवत परमिट नहीं है। इसके अनुसार सवारी को बीच में चढ़ाने व उतारने का काम नहीं किया जा सकता है। शर्तों के उलंघन मामले में बस पर दस हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया।
चलेगा अभियान- यातायात विभाग के डीएसपी मुकेश दीक्षित ने बताया कि बसों की जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Created On :   14 April 2025 12:27 PM IST