Panna News: उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं व 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

- पन्ना में सत्र 2024–25 की लोकल परीक्षाओं
- 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ
- शिक्षकों एवं विद्यार्थिों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई
Panna News: शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में सत्र 2024–25 की लोकल परीक्षाओं जिसमें 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।
जिसमें कक्षा 9वीं का परिणाम 92प्रतिशत एवं कक्षा 11वीं का 87 प्रतिशत रहा। घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 9वीं में प्रथम स्थान सीताराम पटेल, द्वितीय स्थान लाडक़ुवर पटेल, तृतीय स्थान दृष्टि चौधरी, कक्षा 11वीं में प्रथम स्थान दशरथ विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान हेमन्त प्रजापति, तृतीय स्थान पलक कुशवाहा एवं प्रथम स्थान कला संकाय दशरथ विश्वकर्मा, गणित संकाय रावेन्द्र साहू, कृषि संकाय भारती पाल, वाणिज्य संकाय आकांक्षा प्रजापति विज्ञान संकाय, आरती प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों का परिणाम प्रशंसनीय रहा।
विद्यालय प्राचार्य श्रीमती रंजना खरे द्वारा बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थिों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
Created On :   21 March 2025 12:39 AM IST