Panna News: नाबालिग को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • नाबालिग को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • दबाव बनाकर फोन पर बात करने के लिए कहता था आरोपी

Panna News: थाना रैपुरा में एक फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह खेती-किसानी का कार्य करता है। उसकी तीन पुत्रियां हैं मेरी मझली बेटी द्वारा घर में सीलिंग में लगी रॉड में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस पर थाना रैपुरा में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान मृतिका द्वारा मानसिक रुप से प्रताडित होने से आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आने के बाद थाना रैपुरा में धारा १०७ बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा मृतिका के रिश्तेदारों व पड़ोसियो के कथन लिये गये थे जिनके द्वारा बताया गया था कि कुछ दिन पूर्व पड़ोस मेंरहने वाले एक व्यक्ति की बेटी की शादी समारोह में नीरज कोरी पिता कालीचरण कोरी उम्र २० वर्ष ग्राम भिलसांय थाना देवेन्द्रनगर से आया था जिसके द्वारा मृतिका का मोबाइल नम्बर कहीं से प्राप्त कर लिया था जो आये दिन उसे फोन लगाकर बात करने के लिये मजबूर करता था एवं उसके साथ शादी करने की बात को लेकर दबाव बनाकर परेशान व प्रताडित करता था जिस बात को मृतिका द्वारा अपनी बड़ी बहिन एवं पड़ोस में रहने वाली सहेलियों को बताया था जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना रैपुरा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण एस थोटा द्वारा आरोपी की शीघ्र पतारसी कर गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान एवं एसडीओपी पवई राजेन्द्र मोहन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लगातार तलाश-पतारसी की गई। जिस पर थाना प्रभारी रैपुरा को उक्त आरोपी के सलैया रेल्वे स्टेशन कटनी में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी नीरज कोरी को आज दिनांक १८ अप्रैल २०२५ को सलैया रेल्वे स्टेशन थाना रीठी जिला कटनी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बंध में पूंछतांछ किये जाने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतिका से मेरी मुलाकात उसके गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। उसके बाद कभी-कभी मोबाइल से हमारी आपस में बात होने लगी थी लेकिन कुछ दिनों से वह मेरे से बात नही करती थी मैं फोन लगाता था तो रिसीव नही करती थी। इसी बात को लेकर हम दोनों में बहस होती थी मैं उससे शादी करना चाहता था लेकिन वह मुझसे शादी करने से मना करती थी। जिस बात को लेकर वह मुझसे बोली की तुम मुझे फोन नहीं लगाना। अगर तुम मुझे फोन लगाओगे तो मैं फांसी लगा लूंगी और उसने फोन रख दिया। उसके बाद मुझे अपने बड़े भाई से पता चला कि उसने फांसी लगा ली है। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हुए उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, महिला प्रधान आरक्षक चांदनी जैन, आरक्षक राजेश, राहुल, महिला आरक्षक भारती सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   19 April 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story