- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हनीट्रैप...युवकों को फंसाती थी...
Chhindwara News: हनीट्रैप...युवकों को फंसाती थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड करता था अवैध उगाही

- बलात्कार के झूठे प्रकरण में फंसाने का झांसा देकर रुपए ऐंठे, दोनों गिरफ्तार
- पुलिस ने अवैध उगाही करने वाले प्रेमी जोड़े के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है।
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Chhindwara News: देहात पुलिस ने शहर के युवाओं को फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाली बंटी-बबली की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। गर्लफ्रेंड मोबाइल के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाकर घर बुलाती थी और फिर बॉयफे्रंड के साथ मिलकर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर अवैध उगाही करते थे। नोनिया करबल का एक युवक इस हनीट्रैप में फंस गया था। हिम्मत कर युवक थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने अवैध उगाही करने वाले प्रेमी जोड़े के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है।
टीआई जीएस राजपूत ने बताया कि नोनिया करबल निवासी दिलीप सातपुते फूल की दुकान चलाता है। दिलीप के मोबाइल पर युवती ने कॉल कर फूलों का बड़ा ऑर्डर देने घर बुलाया। दिलीप भी युवती की बातों में आकर उसके घर पहुंच गया। युवती ने अपने घर का दरवाजा बंद कर बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। प्लान के तहत युवती का बॉयफ्रेंड बजरंग नगर निवासी राजा खत्री भी मौके पर पहुंच गया।
दोनों ने दिलीप को धमकाकर 50 हजार रुपए कैश और 24 हजार रुपए ऑनलाइन ले लिए। इसके बाद भी 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। इससे परेशान होकर दिलीप ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत पर 22 वर्षीय युवती और 27 वर्षीय राजा खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से अवैध उगाही के रुपए भी जब्त किए गए है।
एक अन्य युवक को भी फंसाया-
शहर के एक अन्य युवक अनमोल को भी युवती ने इसी तरह से फंसाया है। जिससे युवती और उसके बॉयफ्रेंड ने 30 हजार रुपए अवैध उगाही की है। उसने भी इस मामले की शिकायत थाने में की है।
इन धाराओं में दर्ज किया मामला-
पुलिस ने साधना और राजा के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(6), 61(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम-
अवैध उगाही करने वाले जोड़े की गिरफ्तारी करने वाली टीम में टीआई जीएस राजपूत, एसआई वर्षा सिंह, एएसआई कमलेश सत्यार्थी, आरक्षक लोकेश, उमेश, महिला आरक्षक प्रमीला, रानू शामिल है।
Created On :   19 April 2025 2:22 PM IST