Chhindwara News: प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर लोकार्पण महोत्सव में शंकराचार्य जी के हुए प्रवचन

प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर लोकार्पण महोत्सव में शंकराचार्य जी के हुए प्रवचन
  • परमात्मा की उपासना से सर्वोत्तम आनंद की प्राप्ति होती है: स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज
  • तीन दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को शाम 7 बजे से एक शाम महाकाल के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Chhindwara News: परमात्मा को प्राप्त करने की कामना करोगे, परमात्मा की प्राप्ति हो जाएगी तो किसी अन्य वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा अपने आप नष्ट हो जाएगी। जब बड़ी वस्तु प्राप्त हो जाती है तो छोटी वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा नहीं करते हैं, यह मनुष्य का स्वभाव है। मनुष्य की यह बहुत बड़ी इच्छा होती है कि हम ऐसी वस्तु प्राप्त करें जिसे प्राप्त करने के बाद कुछ भी प्राप्त करने की इच्छा न हो।

ऐसी कोई वस्तु संसार में नहीं है जिसे प्राप्त करने के बाद आपके मन में और आगे की वस्तु प्राप्त करने की इच्छा न हो। यदि ऐसी वस्तु है उसका नाम है उत्तम आनंद। सर्वोत्तम आनंद, सर्वोत्तम परमात्मा की कृपा, सर्वोत्तम परमात्मा का दर्शन, यदि यह मिल जाता है तो फिर जीवन में छोटी-मोटी वस्तु को प्राप्त करने का प्रयास मनुष्य नहीं करता है और न ही करना चाहिए।

यह उद्गार द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने श्रीनंदन हिल्स में शुक्रवार की शाम को आयोजित धर्मसभा में व्यक्त किए। महाराज श्री ने कहा कि परमात्मा की उपासना से सर्वोत्तम आनंद की प्राप्ति होती है। इसलिए सर्वोत्तम आनंद की कामना करने वाले मनुष्यों को हमेशा अपने कुल देवी, कुल देवताओं की उपासना करते रहना चाहिए।

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में नरसिंहपुर रोड, चौखड़ाढाना में स्थित श्रीनंदन हिल्स में त्रिदिवसीय दिव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर लोकार्पण महामहोत्सव आयोजित किया जा रहा है। देवभूमि डेवलपर्स परिवार द्वारा आयोजित महोत्सव में दूसरे दिन मंडप पूजन, जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास, अन्नाधिवास, शय्याधिवास सहित विविध अनुष्ठान हुए।

शाम को धर्मसभा में शंकराचार्य जी के प्रवचन हुए। इससे पूर्व देवभूमि डेवलपर्स परिवार के उज्जवल सूर्यवंशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। श्रद्धालुओं द्वारा पादुका पूजन किया गया। धर्मसभा में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे उपस्थित रहे।

सुमधुर भजनों की हुई प्रस्तुति:-

महोत्सव में दूसरे दिन मनीष अग्रवाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। रूपाली, शैफाली ने भक्तिगीत प्रस्तुत किए। आचार्य क्षितिज शास्त्री के प्रवचन हुए।

एक शाम महाकाल के नाम का आयोजन आज:-

तीन दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को शाम 7 बजे से एक शाम महाकाल के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इससे पहले सुबह जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

यहां पर सुबह 8 बजे से नित्य पूजन, मूर्तिन्यास, कलशारोहण, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक, पूर्णाहुति एवं भंडारा कार्यक्रम होंगे। शाम को 4 बजे से महाराजश्री के प्रवचन होंगे। उज्जवल सूर्यवंशी ने बताया कि सभी कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क हैं।

Created On :   19 April 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story