Chhindwara News: शहर में बिगड़ी जलवितरण व्यवस्था, वार्ड क्रमांक 24 में पानी-पानी को तरसे स्थानीय रहवासी

शहर में बिगड़ी जलवितरण व्यवस्था, वार्ड क्रमांक 24 में पानी-पानी को तरसे स्थानीय रहवासी
  • कुआं धसका..शहर में पानी को तरसे वार्डवासी, सुबह 4 बजे उठकर लाना पड़ रहा पानी
  • सुबह 4 बजे उठकर पानी लाते थे, लेकिन अब कुआं भी धसक गया है।
  • अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि यहां पानी सप्लाई करने में फेल साबित हुए हैं।

Chhindwara News: शहर में ही नगर निगम की जलवितरण व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है। वार्ड क्रमांक 24 में हालात ये हैं कि यहां के स्थानीय लोगों को सुबह 4 बजे उठकर पानी के इंतजाम करने पड़ रहे हैं। यहां के लोगों के लिए निस्तार से लेकर पीने के पानी को लेकर एक ही कुआं था वो भी धसक गया। अब वार्ड की महिलाओं को आसपास के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है। अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि यहां पानी सप्लाई करने में फेल साबित हुए हैं।

सोनपुर वार्ड क्रमांक 24 महाकाल मोहल्ला के रहवासी पानी-पानी को तरस गए हैं। यहां के रहवासियों को पानी सप्लाई के लिए पहले एकमात्र कुआं हुआ करता था, लेकिन पिछले दिनों वो भी धसक गया। अब हालात ये हैं कि यहां के रहवासियों के लिए पानी सप्लाई का दूसरा कोई इंतजाम नहीं है। स्थानीय रहवासी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर नगर निगम के प्रभारी अधिकारी भी सुनने के लिए तैयार नहीं है।

इनका कहना है...

सुबह 4 बजे उठकर पानी लाते थे, लेकिन अब कुआं भी धसक गया है। वार्ड में कोई दूसरा जलस्त्रोत नहीं है जहां से पानी लाया जा सकें।

सरस्वती यादव स्थानीय रहवासी

- वार्ड मेें पानी की समस्या दिन व दिन बढ़ते जा रही है, लेकिन इस समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। हम परेशान हो चुके हैं।

सविता डेहरिया स्थानीय रहवासी

क्या कहते हैं अफसर

- जल्द ही प्रभावित क्षेत्र में पानी सप्लाई की जाएगी। जो भी समस्या होगी उसका निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा।

विवेक चौहान सहायक यंत्री, नगर निगम

Created On :   19 April 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story