अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: एमसीयू में मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं" विषय पर व्याख्यान सम्पन्न.

एमसीयू में मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान सम्पन्न.
  • चुनौतियां ही असली अवसर : रचना समंदर
  • मीडिया 10 से 5 की नौकरी नहीं है : शिफाली पांडे
  • महिलाओं के लिए मीडिया में अपार संभावनाएं : रंजना दुबे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय "में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं" विषय पर शुक्रवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा लता मंगेशकर सभागार में आयोजित व्याख्यान में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका रचना समंदर, शिफाली पांडे एवं रंजना दुबे ने अपने विचार व्यक्त किए। व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। कुलगुरु तिवारी ने सभी महिला वक्ताओं का शॉल एवं पुस्तक भेंटकर स्वागत किया। व्याख्यान का संयोजन डॉ. गरिमा पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाई गई एक फिल्म भी दिखाई गई।

लेखिका एवं पत्रकार रचना समंदर ने कहा कि चुनौतियां ही असली अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस क्षेत्र में ज्ञान बहुत जरुरी है । ज्ञान को जहां मिले बटोरते रहने की बात करते हुए उन्होंने शब्दकोश बढ़ाने और सदैव सीखते रहने पर बल दिया। रचना ने कहा कि आपको सारे विषयों का पता होना चाहिए । आपका ज्ञान ही आपको उत्कृष्टता की ओर ले जाएगा ।

वरिष्ठ पत्रकार शिफाली पांडे ने कहा कि उनके पत्रकारिता की शुरुआत संपादक के नाम पत्र से हुई है। हमेशा सीखते रहने की बात करते हुए है उन्होंने बहुत स्पष्ट रुप से कहा कि मीडिया 10 से 5 की नौकरी नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह लीक से हटकर लिखना सीखें । विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिफाली ने कहा कि बैलेंस, खबर में रहेगा तो जिंदगी में भी आ ही जाएगा। उन्होंने मेकअप से पहले माइंड मेकअप करने की बात कही।।

पत्रकार रंजना दुबे ने कहा कि महिलाओं के लिए मीडिया में अपार संभावनाएं हैं । क्या कर सकते हैं ? क्या सोच सकते हैं ? उन्होंने कहा कि इस बारे में विचार करें और कुछ अलग खबरें निकालने का प्रयास करें । उन्होंने अच्छी एंकरिंग के अलावा अच्छी कॉपी भी लिखने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा वंशिका कृष्णा ने एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक मनीषा वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभागध्यक्षगण, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Created On :   7 March 2025 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story