जीवित पिता और बड़े भाई की गंगापूजा के कार्ड बांटे, युवक को जेल भेजा

जीवित पिता और बड़े भाई की गंगापूजा के कार्ड बांटे, युवक को जेल भेजा
  • जमुनिया में अजीबो गरीब मामला
  • पिता से छीना मकान, जमीन, वाहन और बाइक
  • पिता और बड़े भाई को मृत घोषित कर करवाया मुंडन

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/परासिया। थाना माहुलझिर अंतर्गत पंचायत जमुनिया में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 35 वर्षीय युवक विमल पटेल ने अपने पिता से नाराज होकर उनका मकान, जमीन, वाहन और बाइक छीनली, वहीं पिता और बड़े भाई को मृत घोषित कर अपना मुंडन करवाया। पिता के गंगापूजन कार्यक्रम का फर्जी कार्ड छपवाकर परिजनों को भी बांट दिया। मामले में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना पिपरिया में छेड़छाड़ और थाना माहुलझिर में मारपीट का प्रकरण भी दर्ज है।

माहुलझिर थाना प्रभारी तरूण मरकाम के अनुसार जमुनिया निवासी ३५ वर्षीय विमल पटेल का अपने पिता 55 वर्षीय गया प्रसाद पटेल से एक साल से विवाद चल रहा है। उसने अपने पिता के मकान, जमीन और वाहन पर कब्जा कर लिया। उस दौरान से उनका पिता बाहर रह रहा था। गत 6 मई को विमल के बड़े भाई कमल पटेल की शादी जिला नर्मदापुरम् के सांडिया घाट में हुई। ८ मई को विमल ने सांडिया पहुंचकर पिता की बाइक छुड़ा ली। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में हुई। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह सिर मुंडन करवाकर अपने पिता और बड़े भाई को मृत बताकर उनकी गंगापूजन का कार्ड रिश्तेदारों और परिचितों को बांट रहा था। उसका कहना था कि उसके लिए उसका पिता और बड़ा भाई मर चुका है, जिससे उसने मुंडन करवाया और अब गंगापूजन भी करेगा।

Created On :   25 May 2023 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story