आग में माल खाक: सर्जिकल कॉटन रोल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल खाक

सर्जिकल कॉटन रोल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल खाक
  • अंबाड़ा मार्ग स्थित इंद्रनील मेडिटेक फैक्ट्री में हुई घटना
  • सात दमकल वाहनों ने बुझाई आग
  • अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में अंबाड़ा मार्ग पर जुनेवानी फिल्टर प्लांट के समीप स्थित इंद्रनील मेडिटेक फैक्ट्री में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग ने फैक्ट्री में रखे कॉटन रोल, रुई और अन्य सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया। सात फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है। आग इतनी भीषण थी कि कुछ देर में ही लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।

फैक्ट्री संचालक इंदरजीत सतीजा ने बताया कि दोपहर करीब चार बजे आग की लपटें उठती दिखाई दी। आग तेजी से फैली और कॉटन रोल, रुई समेत कच्चा माल जलकर खाक हो गया। संचालक के मुताबिक आग में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुई। फैक्टरी में रुई से मेडीकल और सर्जिकल कॉटन के रोल बनाए जाते है। जिसकी अस्पताल और मेडीकल में सप्लाई होती है।

सात दमकल वाहनों ने बुझाई आग-

आग तेजी से फैली और फैक्ट्री में रखे माल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पांढुर्ना से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे थे। दो वाहनों से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तब पांच अन्य वाहनों को बुलााया गया। सात फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया। इधर घटना की सूचना के बाद डायल 100 और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

Created On :   16 Jun 2024 9:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story