Satna News: परिजन ने ऑपरेटर पर लगाए लाइन चालू करने के आरोप

परिजन ने ऑपरेटर पर लगाए लाइन चालू करने के आरोप
  • एलटी लाइन जोड़ रहे हेल्पर की करंट लगने से मौत
  • अधीक्षण यंत्री ने दिए जांच के निर्देश
  • सब-स्टेशन पहुंचकर एसई ने दस्तावेज किए जब्त

Satna News: नागौद थाना क्षेत्र की पोंड़ी चौकी अंतर्गत अतरबेदिया खुर्द में एलटी लाइन जोडऩे के दौरान करंट लगने से आउटसोर्स हेल्पर संदीप शर्मा पिता रामलला शर्मा (28) निवासी बिहटा की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोंड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि सोमवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे हेल्पर संदीप शर्मा अतरबेदिया गांव में हनुमानजी के मंदिर के पास विद्युत पोल में चढक़र टूटी हुई एलटी लाइन जोड़ रहा था।

इसी दौरान करंट लगा और संदीप नीचे गिर गया। परिजन आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी में मर्ग कायमी के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजन परमिट होने के बाद भी सब स्टेशन के ऑपरेटर पर लाइन चालू करने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस को मर्ग डायरी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

अधीक्षण यंत्री ने दिए जांच के निर्देश

घटना की जानकारी लगते ही बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा और मैहर डीई पंकज शुक्ला अतरबेदिया पहुंच गए। वहां घटना की जानकारी लेने के बाद सब-स्टेशन पहुंचकर एसई ने दस्तावेज जब्त कर लिए। घटना कैसे और किसकी गलती से हुई, एसई पीके मिश्रा ने राजेश श्रीवास्तव को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

Created On :   24 Dec 2024 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story