मध्यप्रदेश: दतिया में सेना की फायरिंग रेंज में विस्फोट, 1 की मौत 2 घायल

दतिया में सेना की फायरिंग रेंज में विस्फोट, 1 की मौत 2 घायल
  • जैतपुर गांव के पास हुई घटना
  • गोला-बारूद के एक टुकड़े में विस्फोट
  • उत्तर प्रदेश के झांसी के एक अस्पताल में युवक भर्ती

डिजिटल डेस्क, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सेना की फायरिंग रेंज में आज शुक्रवार को अचानक विस्फोट हो गया। ब्लास्ट में एक 17 वर्षीय युवक गंगाराम की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग 23 वर्षीय रामू और 16 वर्षीय मनोज घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे जैतपुर गांव के पास हुई । एएसपी ने बताया कि घायलों को उत्तर प्रदेश के झांसी के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां दोनों घायल युवकों का इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि वे बिना फटे विस्फोटकों से दूर रहें. मामले की गहराई से जांच जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार धमाका बसई थाना क्षेत्र में हुई, जो दतिया से 80 किलोमीटर दूर है। जांच में पुलिस को पता चला कि जमीन पर पड़ा एक बिना फटा गोले को एक व्यक्ति ने उठाने की कोशिश की, तो अचानक वह फट गया। धमाके को लेकर पुलिस का कहना है कि इलाके में ग्रामीण अक्सर फायरिंग रेंज से बचा हुआ गोला-बारूद इकट्ठा करके उसे कबाड़ के रूप में बेचते हैं। इससे कॉपर (तांबा) और अन्य धातुएं निकालते हैं।

Created On :   14 Feb 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story