jabalpur News: हाईवे पर कार का टायर फटा, गंभीर रूप से घायल हुए दम्पति की मौत

हाईवे पर कार का टायर फटा, गंभीर रूप से घायल हुए दम्पति की मौत
Car tyre burst on highway, seriously injured couple died

jabapur News । गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित गांधीग्राम रामपुर हाईवे पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दम्पति को कार से निकाले जाने पर पत्नी की मौत हो चुकी थी। वहीं पति ने अस्पताल पहुंचने के पहले दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए थे इसके बावजूद भी दम्पति की जान नहीं बच सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटनी के रघुनाथगंज सराफा निवासी मनोज कुमार कश्तवार उम्र 55 वर्ष के भांजे की शादी जबलपुर में थी। समारोह में शामिल होने के लिए वे अपनी पत्नी श्रीमती डाॅली कश्तवार उम्र 48 वर्ष के साथ कार क्रमांक एमपी 21 सीबी 1645 में सवार होकर बुधवार की सुबह जबलपुर के लिए रवाना हुए थे। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब वे गांधीग्राम रामपुर के पास हाईवे पर पहुंचे तभी अचानक कार का टायर बर्स्ट होने से कार अनियंत्रित होकर पलटी और कुलाटी खाकर फिर सीधी खड़ी हो गई। हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर मदद को दौड़े और दोनों को किसी तरह कार से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक महिला की सांसें थम चुकी थीं व कार चला रहे मनोज कुमार को इलाज के लिए जबलपुर रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवांे को पीएक के रवाना कर घटना की जांच शुरू की।

कटनी में बंद रहा सराफा बाजार

गल्ला व्यवसायी मनोज कश्तवार और उनकी पत्नी डॉली कश्तवार की सड़क हादसे में मौत होने की खबर जैसे ही कटनी सराफा बाजार के लोगों को मिली तो वे भी सन्न रह गए। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने उनकी स्मृति में कुछ देर के लिए अपनी दुकानें बंद रखकर मृत आत्माओं के प्रति शोक व्यक्त किया।


Created On :   16 April 2025 10:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story