- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोनिया-राहुल के खिलाफ मामला दर्ज...
Mumbai News: सोनिया-राहुल के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद चर्चा में है एजेएल हाऊस, रिपोर्ट में सामने आई थी कई खामियां

- चटर्जी समिती की रिपोर्ट में सामने आई थी कई खामियां
- राहुल गांधी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज होने के बाद इसकी चर्चा हो रही
Mumbai News. महानगर के बांद्रा पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर स्थित असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल हाऊस) एक बार फिर चर्चा में है। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज होने के बाद इसकी चर्चा हो रही है। इस बारे में सूचना अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत जानकारी हासिल करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली का दावा है कि वांद्रे (पूर्व) क्षेत्र में स्थित सर्वे नंबर 341 पर असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को 1983 में "नेशनल हेराल्ड" कार्यालय, नेहरू लाइब्रेरी और रिसर्च सेंटर के लिए दी गई सरकारी जमीन का दुरुपयोग हुआ है। यह बात गौतम चटर्जी समिति की जांच रिपोर्ट में सामने आई है। श्री गलगली ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बकौल गलगली जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि भूमि पर 83,000 वर्गफुट का निर्माण किया गया है, जिसमें 11,000 वर्गफुट बेसमेंट और 9,000 वर्गफुट ऊपरी मंजिल का अतिरिक्त उपयोग किया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। नियमानुसार केवल 15 फीसदी व्यावसायिक उपयोग की अनुमति थी, लेकिन इसका भी उल्लंघन हुआ है। इसके अलावा छात्रावास हेतु आरक्षित अतिरिक्त जमीन भी नियमों की अनदेखी कर संस्था को दी गई।
2001 में राजस्व विभाग द्वारा एक आदेश के तहत लीज पर दी गई जमीन को सीधे मालिकाना हक में परिवर्तित कर की ब्याज राशि भी माफ कर दी गई, जिसे समिति ने नियमविरोधी बताते हुए पुनर्विचार की सिफारिश की है। 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने इश मामले की जांच के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौतम चटर्जी की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाई थी।
'देवाभाऊ बुलडोजर चलाओ'
इस बीच मुंबई भाजपा सचिव विश्वबंधु राय ने महानगर में जगह-जगह पोस्टर लगा कर एजेएल हाऊस पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की है। पोस्टर पर देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि एजेएल और नेशनल हेराल्ड पर देवाभाऊ बुलडोजर चलाओ। पोस्टर लगाने वाले पूर्व कांग्रेसी राय का कहना है कि एजेएल हाऊस इमारत भ्रष्टाचार का स्मारक है और इसे तोड़कर समाज को प्रेरणा देने वाला स्मारक बनाना चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई में ईड़ी दफ्तर के बाहर मुंबई कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है
Created On :   16 April 2025 10:26 PM IST