Chhindwara News: सिम्स के लिए फिलहाल नौ करोड़ का प्रावधान, फंड की कमी न बने निर्माण में रोड़ा, अब तक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर के अलावा सात मंजिला बिल्डिंग स्ट्रक्चर का हुआ निर्माण

- छिंदवाड़ा सिम्स के लिए सरकार ने बजट में किया 9 करोड़ रुपए का प्रावधान
- सिम्स बिल्डिंग का निर्माण अक्टूबर 2026 में पूरा होना है
- अब तक करीब 60 फीसदी निर्माण हो चुका
Chhindwara News। सिम्स (छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) के लिए प्रदेश सरकार ने इस बजट में 9 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हालांकि उक्त प्रावधान प्रतीकात्मक बताया जा रहा है, लेकिन पिछले बजट से कम हुए उक्त आंकड़ा चिंता बढ़ा सकता है। सिम्स बिल्डिंग का निर्माण अक्टूबर 2026 में पूरा होना है। अब तक करीब 60 फीसदी निर्माण हो चुका है। बेसमेंट और जी प्लस सेवन स्टोरी बिल्डिंग का स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है। फिनिशिंग का काम शुरू हो गया है। ऐसे में फंड की कमी निर्माण की रफ्तार में रोड़ा न बन जाए। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि प्रावधान सिंबालिक है, फंड की कमी नहीं है, निर्माण कंपनी को लगातार भुगतान हो रहे हैं।
पिछले बजट में 100 करोड़ का था प्रावधान
पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने सिम्स के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। वर्ष 2019 से चल रहे सिम्स के निर्माण पर अब तक कुल 280 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। जिसमें सौ करोड़ रुपए पूर्व में तो इस सरकार में 180 करोड़ रुपए निर्माण पर खर्च हुए हैं। जबकि सिम्स का कुल बजट 768 करोड़ रुपए है। आगे निर्माण की रफ्तार बनी रहे इसके लिए फंड की निरंतरता की जरूरत है।
हटाई गई यूनिट को पुन: जोड़ने की थी उम्मीदें
छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से कैंसर यूनिट लगभग हटा दी गई है। कार्डियक यूनिट और न्यूरो यूनिट पर भी कैंची चल गई है। वर्ष 2019 में हुए भूमिपूजन के साथ सिम्स को लेकर जो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का सपना छिंदवाड़ा जिले ने देखा था उससे लगभग आधा प्रोजेक्ट हो गया है। 1455 करोड़ लगात में बनने वाला छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस अब महज 768.22 करोड़ रुपए में बन रहा है। जिले के जनप्रतिनिधियों और सरकार से पर्याप्त बजट के साथ ही कैंसर, कार्डियक और न्यूरो यूनिट पुन: सिम्स में शामिल करने की उम्मीदें थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Created On :   19 March 2025 11:12 PM IST