Panna News: शाहनगर में गहराया जल संकट, दो दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित

शाहनगर में गहराया जल संकट, दो दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित
  • शाहनगर में गहराया जल संकट
  • दो दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित

Panna News: शाहनगर मुख्यालय के सभी मोहल्लों कालोनी में जहां गुरूवार से जलनिगम योजना के तहत जल की सप्लाई बंद है वहीं कस्बे के ममता नगर में जल निगम के साथ-साथ बोर कनेक्शन भी बंन्द पङे है। कस्बे की महिलाओं ने बताया की इस भीषण गर्मी मेें जहां आम आदमी का जीना दूभर है। वहीं शाहनगर मुख्यालय में बैठे इस भीषण जल संकट से कैसे अनभिज्ञ है।

इनका कहना है

कैसी विडम्बना है कि ७० वर्ष की उम्र हो गई है बोर कनेक्शन का रूपया भी पंचायत में जमा कर दिया है पर पानी की एक बूंद नहीं मिल रही है। दूसरा कनेक्शन जल निगम का था वह भी दो दिन से बंद है। ऐसे में पानी लेने कहां जायें।

श्रीमती प्रेम कुमारी सिंह, निवासी ममतानगर शाहनगर

Created On :   19 April 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story