- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब फायर एंट्री सूट पहनकर आग की...
Jabalpur News: अब फायर एंट्री सूट पहनकर आग की लपटों से निपटेंगे फायर कर्मी

- पहले चरण में खरीदे जाएंगे 20 सूट
- इनकी खासियत यह है कि यह सूट अत्यधिक तापमान सहन कर सकते हैं।
- फायर ब्रिगेड अधिकारियाें के अनुसार वर्तमान में फायर ब्रिगेड में कोई फायर एंट्री सूट नहीं है।
Jabalpur News: शहर में होने वाली भीषण अग्नि दुर्घटनाओं के समय जोखिम उठाने वाले फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर्स के लिए नगर निगम जल्द ही फायर एंट्री सूट खरीदेगा। यह सूट फायर प्रूफ होंगे। इसे पहनकर फायर कर्मी अत्यधिक तापमान में भी आसानी से आग में प्रवेश कर सुरक्षित तरीके से लोगों का रेस्क्यू कर पाएंगे। इनकी खासियत यह है कि यह सूट अत्यधिक तापमान सहन कर सकते हैं।
नगर निगम के फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि पहले चरण में 20 फायर एंट्री सूट खरीदने की तैयारी की जा रही है। इनमें 10 फायर प्रॉक्सिमिटी और 10 फायर हैज़मेट सूट शामिल हैं। अगले कुछ माह में फायर एंट्री सूट की खरीदी कर ली जाएगी। नगर निगम के दमकल विभाग में फिलहाल नियमित और आउटसोर्स मिलाकर डेढ़ सौ कर्मचारी हैं।
फायर अधीक्षक का कहना है कि शुरुआत में 10 फायर फाइटर्स को चिन्हित कर एक विशेष टीम बनाई जाएगी, इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वह फायर एंट्री सूट पहनकर आग और धुएं के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन कर सकें और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल सकें।
जोखिम में आएगी कमी
फायर ब्रिगेड अधिकारियाें के अनुसार वर्तमान में फायर ब्रिगेड में कोई फायर एंट्री सूट नहीं है। इस वजह से बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं के समय फायर कर्मियों के सामने सुरक्षा का जोखिम होता है। फायर एंट्री सूट मिलने से यह जोखिम कम होगा। इनके इस्तेमाल से फायर फाइटर्स न सिर्फ आग को सुरक्षित तरीके से बुझा सकेंगे बल्कि आग और धुएं में फंसे लोगों का रेस्क्यू भी आसानी से कर सकेंगे।
जल्द पूरी होगी प्रक्रिया
नगर निगम के फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि फायर एंट्री सूट खरीदने के लिए जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आगामी दो या तीन माह में फायर ब्रिगेड को फायर एंट्री सूट मिल सकते हैं।
Created On :   19 April 2025 4:59 PM IST