Women's World Cup Qualifier 2025: वर्ल्ड कप में एंट्री पाने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी ये 6 टीमें, 9 अप्रैल से शुरु होने जा रहा क्वालीफायर राउंड, यहां देखें पूरी डीटेल्स

वर्ल्ड कप में एंट्री पाने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी ये 6 टीमें, 9 अप्रैल से शुरु होने जा रहा क्वालीफायर राउंड, यहां देखें पूरी डीटेल्स
  • वर्ल्ड कप में एंट्री पाने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी ये 6 टीमें
  • 9 अप्रैल से शुरु होने जा रहा क्वालीफायर राउंड
  • मेजबान पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा क्वालीफायर राउंड का पहला मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मेजबानी की जिम्मेदारी इस बार भारत को सौंपी गई है। जानकारी के लिए बता दें, विमेंस क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका आईसीसी के वनडे रैंकिंग के हिसाब से पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन अब भी दो स्थान रिक्त हैं। जिसके लिए आईसीसी ने क्वालीफायर राउंड का आयोजन किया है।

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर राउंड की शुरुआत बुधवार 9 अप्रैल से होने वाली है जो कि 19 अप्रैल तक चलने वाला है। बोर्ड ने इस क्वालीफायर राउंड की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस क्वालीफायर राउंड के मुकाबलों के लिए अपने दो स्टेडियम का चुनाव किया है। इनमें एक तो लाहौर का नेशनल स्टेडियम है। वहीं, दूसरा लहौर में ही स्थित ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करने वाला है।

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर राउंड में पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड की टीमें एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं। इन 6 टीमों में से जो भी दो टीम टेबल के टॉप-2 पर शुमार होंगी उन्हें इस साल के खेले जाने वाले विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में एंट्री मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें, क्वालीफायर राउंड का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और आयरलैंड की विमेंस टीम के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

क्वालीफायर राउंड में हिस्सा लेने वाली टीमों के स्क्वाड

पाकिस्तान

फातिमा सना (कप्तान), नजीहा अल्वी, गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज, डायना बेग, सादिया इकबाल, नशरा सुंधू मुनीबा अली, रमीन शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा नवाज।

आयरलैंड

गैबी लुईस (कप्तान), ओर्ला फ्रेंडरगैस्ट (उप-कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अलाना डाल्जेल, लौरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, किआ मेकार्टनी, कारा मरे, लीह पॉल।

स्कॉटलैंड

कैथरीन ब्राइस (कप्तान), क्लो एबेल, एबी ऐटकेन-ड्रमंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), डार्सी कार्टर, प्रियानाज चटर्जी, कैथरीन फ्रेजर, ऐल्सा लिस्टर (विकेटकीपर), अब्ताहा मकसूद, मेगन मैककॉल, हन्ना राइनी, नायमा शेख, राचेल स्लेटर, पिप्पा स्प्राउल, एलेन वॉटसन (विकेटकीपर)।

थाईलैंड

नारुएमोल चाइवाई (कप्तान), सुनिदा चतुर्रोग्रट्टाना, नन्नापत खोनचारोएनकाई, सुलेपोर्न लाओमी, सुवानन खियाओतो, ओनिचा कामचोमफू, नत्थाकन चंथम, नन्नाफट चाइहान, चानिदा सुथिरुआंग, अपिसारा सुवानचोनराथी, नट्टाया बूचाथम, चायनिसा फेंगपैन, फन्निता माया, रोसेनी कानोह, थिपचाचा पुथवोंग।

वेस्टइंडीज

हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया अल्लेने, अफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जैनिलिया ग्लासगो, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरेक, स्टेफनी टेलर, राशदा विलियम्स।

बांग्लादेश

निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, इश्मा तंजीम, दिलारा अख्तर, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, जन्नतुल फर्दुस सुमोना, राबेया, फाहिमा खातून, फरिहा इस्लाम त्रिस्रा, फरजाना हक, शंजीदा अख्तर माघला, मारुफा अख्तर, रितु मोनी।

Created On :   8 April 2025 7:07 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story