IPL 2025: मैच के बाद खुशी से नाचने लगी मालकिन प्रीति जिंटा, टीम के ऐतिहासिक जीत के हीरो युजी चहल को लगा लिया गले, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहे मीम

- PBKS ने 111 रनों का बचाव करते हुए 16 रनों से KKR को दी मात
- PBKS की जीत में यूजी चहल का बड़ा योगदान, गेंदाबज ने टीम को दिलाए 4 बडे विकेट
- मैच के बाद खुशी से नाचने लगी मालकिन प्रीति जिंटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के बाद फ्रैंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा इतनी खुश दिखाई दी कि उन्होंने गेंदबाज युजवेंद्र चहल को गले लगा लिया। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स की इस रोमांचक जीत में गेंदबाज युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम को 111 रनों के छोटे से स्कोर को डिफेंड करने के दौरान 4 बड़ी सफलताएं दिलाई थी।
मैच में जीत के बाद मालकिन प्रीति जिंटा और चहल के गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसपर तरह-तरह के मीम बना रहे हैं। साथ ही चहल के शानदर स्पेल की भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और लोग केकेआर की इस शर्मनाक हार का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें, चहल ने मौजूदा सीजन में खेले गए 5 मैचों में केवल दो विकेट झटके थे लेकिन केकेआर के खिलाफ उन्होंने अपनी गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन किया और टीम को 4 बड़े बल्लेबाजों के विकेट दिलाए। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ एक मीम जो कि चहल और पंजाब किंग्स की जीत पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
मुकाबले में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो, पंजाब किंग्स के दिए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत ठीक नहीं रही थी। पारी की शुरुआत करने उतरे दोनो सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक केवल 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने साथ मिलकर 55 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान कप्तान रहाणे ने 17 तो अंगकृष के बल्ले से 37 रन निकले थे। लेकिन जैसे ही 8वें ओवर में अजिंक्य रहाणे आउट हुए वैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया। एक के बाद एक सभी बल्लेबाज आउट होते चले गए। टीम ने केवल 7 रन के भीतर अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
चहल बने जीत के हीरो
केकेआर की टीम की इतनी बुरी हालत करने में सबसे बड़ा योगदान पंजाब किंग्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल की थी। उन्होंने अपने 4 ओवरों में केवल 28 रन देकर चार बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया था। इस दौरान उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकु सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
Created On :   16 April 2025 1:22 AM IST