UEFA Champions League 2025: हार के बावजूद बार्सिलोना की हुई जीत, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कर ली एंट्री, क्वाटरफाइनल में डॉर्टमुंड के खिलाफ 3-1 से झेलनी पड़ी थी हार

हार के बावजूद बार्सिलोना की हुई जीत, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कर ली एंट्री, क्वाटरफाइनल में डॉर्टमुंड के खिलाफ 3-1 से झेलनी पड़ी थी हार
  • हार के बावजूद बार्सिलोना की हुई जीत
  • टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कर ली एंट्री
  • क्वाटरफाइनल में डॉर्टमुंड के खिलाफ 3-1 से झेलनी पड़ी थी हार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूईएफए चैंपियंस लीग 2025 के क्वाटर फाइनल में आज बार्सिलोना और डॉर्टमुंड की भिड़ंत हुई थी। मैच में डॉर्टमुंड के खिलाड़ी सहरो गुइरासी ने शानदार अंदाज में खेल का प्रदर्शन किया और टीम को 3-1 से जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने कमाल की हैट्रिक लगाई। लेकिन उनकी इस हैट्रिक के बावजूद उनकी टीम डॉर्टमुंड को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

डॉर्टमुंड को पहले चरण में 4-0 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरे चरण में उन्होंने बार्सिलोना पर 3-1 से शानदार जीत हासिल की। लेकिन ये जीत उनके किसी काम नहीं आई। वहीं, बार्सिलोना हार के बावजूद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स में एंट्री कर ली है।

पहले चरण में 4-0 से हार के बाद डॉर्टमुंड के पास इस बार हारने के लिए कुछ भी नहीं था। जिसकी वजह से टीम ने मैच में शुरुआत से ही काफी आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया था। उनके शुरुआत से ही आक्रामक होने की वजह से बार्सिलोना बैकफुट पर आ गई थी। टीम के धाकड़ खिलाड़ी गुइरासी ने पहले चरण में कई मौके गंवा दिए थे। लेकिन इस बार उन्होंने गलती नहीं की और 11वें मिनट में पेनल्टी कर टीम का खाता खोला।

इसके बाद उन्होंने दूसरा गोल 49वें मिनट पर दागा। वहीं, तीसरा गोल उन्होंने 76वें मिनट पर किया था। इसी के साथ वह टूर्नामेंट के इस सीजन के सर्वोच्च स्कोरर बना गए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में कुल 13 गोल दागे हैं।

Created On :   16 April 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story