Cricket In Olympics: लॉस एंजेलिस ओलंपिक में इस वेन्यू पर खेला जाएगा क्रिकेट, ICC ने किया बड़ा ऐलान

- लॉस एंजेलिस ओलंपिक में दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर में खेला जाएगा क्रिकेट
- ICC ने किया बड़ा ऐलान
- ICC के चेयरमैन जय शाह ने की घोषणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी 128 सालों बाद होने वाली है। बता दें, क्रिकेट का खेल साल 2028 में होने वाली लॉस एंजेलिस में वापसी करने वाला है। इस कड़ी में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, आईसीसी ने साल 2028 में खेले जाने वाले ओलंपिक खेलों में खेले जाने में क्रिकेट के खेल के वेन्यू का ऐलान किया है। आईसीसी ने घोषणा की है कि लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर में खेला जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें, लॉस एंजेलिस ओलंपिक में खेले जाने वाले क्रिकेट के खेल में पुरुष और महिला वर्ग से छह टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन पोमोना के फेयरग्राउंड में किया जाएगा। जिस शहर में क्रिकेट के खेल का आयोजन किया जाने वाला है वो लॉस एंजेलिस से 48 किलोमीटर दूर है। इस बात की जानाकारी देते हुए आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, "हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह ओलंपिक में हमारे खेल की वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
उन्होंने आगे कहा, "क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन यह खेल का विस्तार करने का एक शानदार अवसर होगा। तेज-तर्रार, रोमांचक टी20 प्रारूप में ओलंपिक में क्रिकेट नए दर्शकों को आकर्षित करेगा।"
बताते चलें पिछली बार ओलंपिक खेलों में क्रिकेट साल 1900 में खेला गया था। उस वक्त ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया था। लेकिन बीते 10 अप्रैल को लॉस एंजिलिस ओलंपिक के आयोजकों ने घोषणा की कि इस बार महिला और पुरुष दोनों श्रेणी में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी और मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
Created On :   16 April 2025 11:36 PM IST