IPL 2025: मुंबई की लगातार दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

मुंबई की लगातार दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया
  • मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला गया आईपीएल का 33वां मुकाबला
  • मुंबई ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
  • प्वाइंट्स टेबल में सांतवें स्थान पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच को मुंबई ने चार विकेट से हरा दिया और सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस तरह अब सात मैचों में 4 हार और तीन जीत के साथ टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। यह मैच प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखने की दृष्टि से दोनों टीमों के लिए अहम था।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बॉलिंग चुनी। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करने हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। मुंबई ने 163 रन को 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

मुंबई की जीत के हीरो विल जैक्स रहे। उन्होंने पहले बॉलिंग में दो विकेट लिए फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाए। इसके अलावा टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 26, रायन रिकेलटन ने 31 और सूर्यकुमार यादव ने 26 रन बनाए। हैदराबाद से कप्तान पैट कमिंस ने 3 और ईशान मलिंगा ने 2 विकेट लिए।

वहीं हैदराबाद की तरफ एक बार फिर अभिषेक शर्मा हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 40 रन बनाए थे। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 37 और ट्रेविस 28 रन बनाए। वहीं मुंबई से विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 2 और ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस - हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और कर्ण शर्मा।

इम्पैक्ट - रोहित शर्मा, कोर्बिन बॉश, अश्वनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज।

सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल।

इम्पैक्ट - अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।

Created On :   18 April 2025 12:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story