IPL 2025: टूर्नामेंट पर मंडरा रहा फिक्सिंग का खतरा! BCCI ने जारी की चेतावनी, स्टेडियम में जाकर संदिग्ध व्यक्ति खिलाड़ियों और स्टाफ को देता है ऑफर

- IPL 2025 पर मंडरा रहा फिक्सिंग का खतरा!
- BCCI ने जारी की चेतावनी
- स्टेडियम में जाकर संदिग्ध व्यक्ति खिलाड़ियों और स्टाफ को देता है ऑफर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में खेले जाने वाले मैचों पर फिक्सिंग का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 फ्रैंचाइजियों, खिलाड़ियों और स्टाफ को मैच फिक्सिंग के लिए चेतावनी दी है। बीसीसीआई ने सभी टीमों को सचेत किया है कि हैदराबाद का कोई बिजनेसमैन कथित तौर पर गैरकानूनी काम करवाने के लिए टीमों के सदस्यों से मिल रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ये बिजनेसमैन देशभर के कई बुकी के संपर्क में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद का ये बिजनेसमैन फ्रैंचाइजी के मालिक, खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ से कॉन्टैक्ट करता है। यहां तक की इसने कई दफा कमेंटेटर्स तक से भी संपर्क करने की कोशिश भी की है। जिसके बाद यह व्यक्ति उन्हें महंगे-महंगे तोहफे देकर गैरकानूनी काम करने के लिए मनाता है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये व्यक्ति प्रशंस्क के रूप में स्टेडियम आता है। जिसके बाद ये मैदान में बैठे खिलाड़ी, कोच, कमेंटेटर्स और अन्य लोगों से संपर्क साधने की कोशिश करता है। रिपोर्ट में ये तक बताया गया कि उस व्यक्ति को टीम के होटलों और मैदान पर कई बार देखा भी जा चुका है। वो खिलाड़ियों को टीम के बाकी के स्टाफ मेंबर को प्रइवेट पार्टी का न्योता देकर उन्हें ज्वेलरी समेत कई महंगे गिफ्ट का लालच देकर अपनी बात मनवाने की कोशिश करता है।
बताते चलें, आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग की पहली घटना साल 2013 में हुई थी। उस दौरान राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चौहान को दिल्ली पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था। आगे चलकर मामले में न्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रिंसिपल को भी अरेस्ट किया गया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2 सालों का बैन भी लगाया गया था।
Created On :   16 April 2025 8:38 PM IST