IPL 2025: चहल के मैच विनिंग परफॉर्मेंस पर खुशी से झूम उठी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश, पोस्ट कर की गेंदबाज की तारीफ

चहल के मैच विनिंग परफॉर्मेंस पर खुशी से झूम उठी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश, पोस्ट कर की गेंदबाज की तारीफ
  • PBKS ने 111 रनों का बचाव करते हुए 16 रनों से KKR को दी मात
  • PBKS की जीत में यूजी चहल का बड़ा योगदान, गेंदाबज ने टीम को दिलाए 4 बडे विकेट
  • चहल के मैच विनिंग परफॉर्मेंस पर खुशी से झूम उठी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत में भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका रही। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे युजवेंद्र की चारों तरफ तारीफ हो रही है। लेकिन फैंस का ध्यान तो उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश के सोशल मीडिया पोस्ट ने खींचा है। मैच में पंजाब किंग्स ने अपने 111 रनों के छोटे से स्कोर को डिफेंड करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को महज 95 रनों के स्कोर पर समेट दिया और 16 रनों से जीत हासिल की।

दरअसल, मैच के बाद युजवेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने चहल के साथ एक सेल्फी शेयर की। साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,"कितना प्रतिभाशाली व्यक्ति है। एक खास वजह से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज। असम्भव!" इसके अलावा माहवाश इस मैच का लुफ्त उठाने के लिए मैदान में भी पहुंची थी। उन्होंने स्टैंड्स से पंजाब किंग्स को चीयर करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। आरजे माहवाश के इन पोस्ट के बाद दोनो के बीच चल रहे रोमांस की खबरों ने तूल पकड़ ली है।


जानकारी के लिए बता दें, दोनो के बीच इस रूमर्ड रिलेशनशिप की खबरें बीते साल दिसंबर से शुरु हुई थी। उस दौरान आरजे माहवाश ने क्रिस्मस पार्टी की एक ग्रुप सेल्फी शेयर की थी। इस तस्वीर में भारतीय गेंदबाज भी शामिल थे। जिसके कुछ समय बाद युजी किसी रहस्यमयी महिला के साथ दिखाई दिए थे। जिसके बाद चहल के फैंस उनके और माहवाश के बीच रिश्ते की अटकलें लगाने लग गए।

मामले ने तूल युजी चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से पकड़ा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसके बाद से आरजे माहवाश अकसर चहल के साथ दिखाई देती हैं। माहवाश कई बार चहल की टीम यानी पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए मैदान में आती हैं।

Created On :   16 April 2025 12:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story