IPL 2025: PBKS की रोमांचक जीत से हिला रिकॉर्ड बुक, अपने नाम कर ली ये दो बड़ी उपलब्धि, बन गई ऐसा करने वाली इकलौती टीम

- PBKS ने 111 रनों का बचाव करते हुए 16 रनों से KKR को दी मात
- PBKS की रोमांचक जीत से हिला रिकॉर्ड बुक
- बन गई इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को चेज और सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन सोमवार 15 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ इतिहास रच दिया है। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 111 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। लेकिन इसके बाद जब पंजाब किंग्स की टीम अपने इस छोटे स्कोर को डिफेंड करने उतरी तब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 95 रनों पर समेट दिया। इसी के साथ उन्होंने मैच में 16 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स ने सोमवार को 111 रनों के छोटे से स्कोर को डिफेंड कर रिकॉर्ड बुक को हिला कर रख दिया है। दरअसल, पंजाब किंग्स का डिफेंड किया गया ये स्कोर आईपीएल के इतिहास का अब तक का सबसे छोटा स्कोर था। इससे पहले आईपीएल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2009 में खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में डिफेंड किया था। उस दौरान उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रनों के स्कोर का बचाव किया था। इसी के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज और सबसे छोटा स्कोर का बचाव करने वाली की इकलौती टीम बन गई है।
आईपीएल इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर
पंजाब किंग्स (2025- बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स) - 111 रन
चेन्नई सुपर किंग्स (2009- बनाम किंग्स इलेवन पंजाब) - 116 रन
सनराइजर्स हैदराबाद (2018- बनाम मुंबई इंडियंस) - 118 रन
किंग्स इलेवन पंजाब (2009- बनाम मुंबई इंडियंस) - 119 रन
सनराइजर्स हैदराबाद (2013- पुणे वॉरियर्स इंडिया) - 119 रन
मुकाबले में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो, पंजाब किंग्स के दिए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत ठीक नहीं रही थी। पारी की शुरुआत करने उतरे दोनो सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक केवल 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने साथ मिलकर 55 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान कप्तान रहाणे ने 17 तो अंगकृष के बल्ले से 37 रन निकले थे। लेकिन जैसे ही 8वें ओवर में अजिंक्य रहाणे आउट हुए वैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया। एक के बाद एक सभी बल्लेबाज आउट होते चले गए। टीम ने केवल 7 रन के भीतर अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
चहल बने जीत के हीरो
केकेआर की टीम की इतनी बुरी हालत करने में सबसे बड़ा योगदान पंजाब किंग्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल की थी। उन्होंने अपने 4 ओवरों में केवल 28 रन देकर चार बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया था। इस दौरान उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकु सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
Created On :   16 April 2025 12:15 AM IST