भारतीय टीम के घरेलू मैचों के मीडिया राइट्स की रेस में वायकॉम 18 ने मारी बाजी, अब इस टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे भारत के घरेलू मुकाबले
- मुकेश अंबानी की कंपनी है वायकॉम 18
- टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा प्रसारण
- जियो सिनेमा पर होगा डिजिटल प्रसारण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम के घरेलू मैचों का प्रसारण करने के अधिकार को प्राप्त करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से ई-नीलामी प्रोसेस आयोजित की गई थी। भारतीय टीम के घरेलू इंटरनेशनल मैचों के मीडिया राइट्स की इस निलामी में मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम 18 ने डिज्नी स्टार को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है। कंपनी ने इन मैचों के टीवी और डिजिटल दोनों प्रसारण का अधिकार हासिल कर लिया है। वायकॉम 18 के इस कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत एशिया कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी।
पांच साल के लिए हासिल किया अधिकार
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, वायकॉम 18 ने ई-नीलामी में प्रत्येक मैच के लिए 67.8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर साल 2028 तक पांच सालों के लिए यह अधिकार हासिल किया है। इससे पहले यह अधिकार पिछले 11 साल से स्टार के पास थे, जो हर मैच के 60 करोड़ रुपये देता था। यानि की पिछली बार से इस बार प्रत्येक मुकाबले के लिए यह कीमत 7.8 करोड़ रुपये ज्यादा हैं।
पांच सालों में 88 मैचों का करेगा प्रसारण
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने वाले इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत अगले पांच सालों में वायकॉम 18 भारतीय टीम के कुल 88 घरेलू मैचों का प्रसारम करेगा। यह कॉन्ट्रैक्ट साल 2028 के मार्च महीने में खत्म होगा। वॉयकॉम 18 इन मैचों का प्रसारण अपने टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 पर करेगा। जबकि डिजिटल प्रसारण आईपीएल की तरह जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
Created On :   31 Aug 2023 5:36 PM IST