Ind Vs Ban 2025: बीसीसीआई ने जारी किया बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, इस दिन से होगी शुरुआत

- आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
- अगस्त में करेगी बांग्लादेश का दौरा
- 17 अगस्त से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 17 अगस्त से होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसका कार्यक्रम (शेड्यूल) जारी किया।
पहले खेलेगी जाएगी वनडे सीरीज
पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को दूसरा मैच भी मीरपुर में ही खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच चट्टोग्राम में 23 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 26 अगस्त से होगी। पहला मैच 26 अगस्त को चट्टोग्राम, दूसरा 29 अगस्त को मीरपुर में और तीसरा व अंतिम मैच 31 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा।
10 साल से बांग्लादेश में भारत को नहीं मिली जीत
बांग्लादेश में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 5 वनडे सीरीज खेली गई हैं। जिनमें से तीन में भारत और दो में मेजबान टीम को जीत मिली है। आखिरी की दोनों सीरीज में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने अंतिम बार साल 2014 में वनडे सीरीज जीती थी। वहीं बात करें टी-20 सीरीज की तो दोनों टीमों के बीच अब तक दो टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इन दोनों ही सीरीज में भारत ने जीत हासिल की है।
बता दें कि आईपीएल 2025 का 25 मई को समापन हो जाएगा। इसके बाद जून में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। वहां टीम मेजबान के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 20 जून से शुरु होने वाली ये सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। सीरीज के पांच मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल के मैदानों पर खेले जाएंगे।
Created On :   15 April 2025 6:08 PM IST