ICC Men's Cricket Rules: पद पर काबिज होने के 24 घंटो के भीतर गांगुली के सुझाव पर फिर शुरु हुई चर्चा, ICC जल्द सुना सकता है अपना फैसला

- ICC ने गांगुली को फिर एक बार मेंस क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर किया नियुक्त
- रविवार 13 अप्रैल को हुई थी सौरव गांगुली की नियुक्ति
- पद पर काबिज होने के 24 घंटो के भीतर गांगुली के सुझाव पर फिर शुरु हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बीते दिनों जिम्बाब्वे के हरारे में हुए बोर्ड मीटिंग में क्रिकेट में बॉल को लेकर दो नियमों में संशोधन का विचार कर रही है। दरअसल, मेंस क्रिकेट काउंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में इन नियमों की शुरुआत करने की सिफारिश की थी। लेकिन जब से वह दोबारा इस पद पर बैठे हैं तब से उनकी ये सिफारिश एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स का ये तक दावा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल गागुंली के सिफारिश के बाद इन नियमों को जल्द लागू भी कर सकती है।
बता दें, आईसीसी मेंस क्रिकेट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को दोबारा इस पद पर नियुक्त किया है। इसके अलावा उनके साथी और पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को भी एक बार फिर से काउंसिल का मेंबर बनाया गया है। इस बात की जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीते रविवार यानी 13 अप्रैल को दी थी। गांगुली के दोबारा पद पर बैठने के 24 घंटों के अंदर उनके जिम्बाब्वे में क्रिकेट में गेंद के नियमों को लेकर दिए गए सुझाव की फिर से चर्चा होने लगी है। तो चलिए जानते हैं आखिर किन नियमों में बदलाव पर गांगुली ने सुझाव दिया था।
दरअसल, आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि कमेटी क्रिकेट के तीन नियमों में बदलाव करने का विचार कर रही है। इनमें वनडे क्रिकेट में एक गेंद का उपयोग, टेस्ट मैच में टी-20 की तरह ओवर रेट की जांच करन के लिए क्लॉक टाइमर का उपयोग और अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप को टी-20 फॉर्मेट से बदलकर वनडे फॉर्मेट लागू करना शामिल हैं। कहा जा रहा है कि आईसीसी जल्द ही गागुंली के इन सुझावों पर अपना फैसला सुना सकती है।
Created On :   15 April 2025 7:33 PM IST