Sudirman Cup 2025: हार के बाद मैदान में वापसी के लिए तैयार सिंध-सेन, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में करेंगे देश का नेतृत्व

- हार के बाद मैदान में वापसी के लिए तैयार सिंध-सेन
- चीन में खेले जाने वाले सुदीरमन कप में करेंगे देश का नेतृत्व
- चीन के जियामेन शहर में 27 अप्रैल से लेकर 4 मई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैडमिंटन एशियन चैंपियनशिप 2025 में हार के बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एक बार फिर से मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके साथ-साथ विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन की भी मैदान में वापसी होने वाली है। बता दें, दोनो खिलाड़ी 27 अप्रैल से लेकर 4 मई तक चीन में आयोजित होने वाले बैडमिंटन के एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सुदीरमन कप 2025 के फाइनल्स में भारत की ओर से खेलने वाले हैं।
चीन में खेले जाने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मिक्सड डबल्स के फाइनल्स में भारत ने अपनी वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया है। टूर्नामेंट में सिंधु और सेन की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सामना ग्रुप-डी में पूर्व चैंपियन इंडोनेशिया, दो बार की उपविजेता डेनमार्क और एक इंग्लिश टीम के खिलाफ होने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें, 14 सदस्यीय भारतीय टीम के मेंस डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले हैं। इनके अलावा मेंस डबल्स में बैकअप के तौर पर हरिहरन ए और रूबेन कुमार को भी शामिल किया गया है। वहीं, विमेंस डबल्स में गायत्री गोपीचंद ौर त्रिसा जॉली को उनके फिटनेस की वजह से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह पर टीम इंडिया में प्रिय कोंजेंगबम और श्रुति मिश्रा को मौका दिया गया है।
इसकी जानकारी भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने एक प्रेस रिलीज जारी साझा की। उन्होंने इसमें लिखा, "चयनकर्ताओं ने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। हम जीत के लिए एक या दो मुकाबलों पर निर्भर नहीं है। हमें यकीन है कि यह टीम पदक जीतकर इतिहास रचेगी।" बताते चलें, लक्ष्य सेन के अलावा मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणॉय को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, सिंधु के अलावा विश्व की 45वें नंबर की खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय को भी टीम में जोड़ा गया है।
Created On :   15 April 2025 5:25 PM IST