IPL 2025: मैच के बाद लंगड़ाते दिखे कैप्टन कूल, क्या ऋतुराज के बाद अब माही भी हो जाएंगे टूर्नामेंट से बाहर? फैंस की बढ़ी टेंशन

- लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में सीएके ने 5 विकेटों से हासिल की थी जीत
- मैच के बाद होटल में लंगड़ाते दिखे महेंद्र सिंह धोनी
- साल 2023 में माही के घुटने में लगी थी चोट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई है। दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ जिन्हें फ्रैंचाइजी ने टीम का कप्तान बनाया था, वह अपनी कोहनी की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी के बार फिर माही के कंधों पर आ गई है।
माही ने कप्तानी संभालने के साथ ही टीम के हार के सिलसिले को समाप्त किया। बीते सोमवार को ईकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 5 मैचों में हार के बार जीत हासिल की। टीम की इस रोमांचक जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका रही। उन्होंने अंत में उतरकर टीम के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में नाबाद रहकर 26 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक अच्छे फिनिशर का रोल निभाया। लेकिन टीम की इस जीत के बाद माही को लेकर फैंस की टेंशन बढ़ गई है।
मैच के बाद होटल में लंगडाते दिखाई दिए कैप्टन कूल
दरअसल, इंटरनेट पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मैच वीनिंग पारी खेलने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ होटल के अंजर जा रहे थे। लेकिन इस दौरान माही लंगड़ा रहे थे। बता दें, मैच के दौरान भी धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया था। जिसके बाद फैंस को ये चिंता सता रही है कि क्या माही अगला मैच खेलेंगे या नहीं? धोनी के चोट के बारे में कुछ भी कहना तो मुश्किल है लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाए और मैदान में लौटे।
साल 2023 में लगी थी चोट
जानकारी के लिए बता दें, धोनी को आईपीएल 2023 के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। उस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को ट्रॉफी तो जीता दी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी। हालांकि, सर्जरी के बावजूद माही को अकसर उस चोट की वजह से घुटनों में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
माही को मिला 5 दिन का आराम
बताते चलें, मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अब अपना अलगा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार 20 अप्रैल को ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेलने वाली है। जिसका मतलब है कि धोनी को अपनी चोट से उबरने के लिए पांच दिनों का समय मिल गया है।
Created On :   15 April 2025 6:24 PM IST