Wankhede Stadium Stands: MCA की ओर से हिटमैन को मिला बड़ा तोहफा, रोहित के नाम पर वानखेड़े में बनाया जाएगा स्टैंड

- MCA की ओर से हिटमैन को मिला बड़ा तोहफा
- रोहित के नाम पर वानखेड़े में बनाया जाएगा स्टैंड
- रोहित के नेतृत्व में भारत ने किया है शानदार प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार 15 अप्रैल को एक बड़ा फैसला लिया है। एमसीए ने ऐलान किया है कि मुंबई स्थित ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय क्रिकेट वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर रखा जाएगा। रोहित शर्मा टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। टीम ने उनकी कप्तानी में बीते एक साल के अंदर आईसीसी के दो बड़े खिताब जीते हैं। इसके अलावा भारत उन्हीं के अगुवाई में साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल्स तक पहुंची थी।
इस बात की जानकारी देते हुए एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज के फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान और एक और भी मजबूत भविष्य बनाने के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं। ये स्टैंड और यह लाउंज हमेशा उन लोगों की विरासत को प्रतिध्वनित करेंगे जिन्होंने मुंबई की क्रिकेट भावना को ईंट दर ईंट, रन दर रन बनाया।"
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिटमैन के अलावा एमसीए ने बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार, अजीत वाडेकर और अमोल काले के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड्स के नाम रखे जाएंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिवेश पवेलियन- 3 का नाम रोहित शर्मा के नाम पर रखा जाएगा। वहीं, ग्रैंड स्टैंड लेवल- 3 का नाम शरद पवार के नाम पर होगा। और ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 का नाम दिवंगत अजीत वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा।
रोहित के नेतृत्व में भारत ने किया है शानदार प्रदर्शन
बताते चलें, हिटमैन का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। उनके नेतृत्व में टीम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने रोहित के अगुवाई में ही साल 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल्स तक पहुंची थी। हालांकि, खिताबी जंग में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद उन्होंने एक साल के अंदर भारत को आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलाई। इस क्रम में भारत ने सबसे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। वहीं, टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था।
Created On :   15 April 2025 8:37 PM IST