IND-W vs MLY-W: मलेशिया के खिलाफ जीत के साथ वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, बन गई ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज
- मलेशिया के खिलाफ जीत के साथ वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास
- बन गई विमेंस टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज
- मुकाबले के 14वें ओवर में किया ये कारनामा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने मलेशिया को 10 विकेटों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। पहले मैच की तरह ही इस बार भी मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था। टूर्नामेंट के भारत के दूसरे मैच में गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। दरअसल, मुकाबले में वैष्णवी ने अपने 4 ओवरों में केवल 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे। लेकिन खास बात ये है इस दौरान लिए गए उनके हैट्रिक विकेट। विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में वैष्णवी पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं जिन्होंने हैट्रिक विकेट लिए हो।
मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के बॉलरों ने पूरी मलेशियाई टीम को महज 31 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इस दौरान भारत की झोली में सबसे ज्यादा विकेट वैष्णवी शर्मा ने झटके थे। इनके अलावा आयुशी शुक्ला ने 3 और जोशिता वीजे ने 1 शिकार किया।
मुकाबले के 14वें ओवर में किया ये कारनामा
भारतीय गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक विकेट लेने का ये कारनामा मुकाबले के 14वें ओवर में किया। इस दौरान उनका पहले गेंद डॉट हुआ था। लेकिन दूसरे ही गेंद पर उन्हें सफलता के रूप में नूर ऐन बिंटी रोस्लान का विकेट मिल गया। इसके तुरंत बाद उन्होंने नूर इस्मा दानिया को पवेलियन भेजा। वहीं ओवर की चौथी गेंद पर वैष्णवी ने सती नजवाह का शिकार किया। इसी के साथ वैष्णवी विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
कैसा रहा भारत का दूसरा मैच?
मुकाबले की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मलेशियाई टीम केवल 31 रनों के स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने विपक्षी टीम की कोई भी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था। वहीं, इसके जवाब में टीम इंडिया ने महज 2.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के अपने नाम कर लिया।
Created On :   21 Jan 2025 5:50 PM IST