Badminton Asia Championships 2025: मिक्सड डबल्स में ध्रुव-तनिषा और आशिथ-अमृता ने भारत को दिलाई जीत, अब सिंधु और लक्ष्य पर होंगी निगाहें

- मिक्सड डबल्स में ध्रुव-तनिषा और आशिथ-अमृता ने भारत को दिलाई जीत
- ध्रुव-तनिषा ने 15-21, 21-12, 21-11 से दर्ज की जीत
- आशिथ-अमृता ने 21-9, 21-11 से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को दी करारी शिकस्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 के पहले मैच में भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो ने मलेशिया के हू पैंग रॉन और चेंग सू यिन को मात देकर राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स कॉम्पटीशन में ध्रुव और तनिषा की जोड़ी ने मलेशियाई खिलाड़ियों को 15-21, 21-12, 21-11 से करारी शिकस्त दी। वहीं, इनके अलावा हमवतन अशिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश ने भी शानदार प्रदर्शन करते श्रीलंका के पल्लियागुरु थुलिथ और अधिकारी पांचाली की जोड़ी को 21-9, 21-11 से मात दिया।
मुकाबले की शुरुआत में पहला गेम हारने के बाद ध्रुव-तनिषा की जोड़ी ने शानदार वापसी की और गेम को निर्णायक बना डाला। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने अपनी लय बरकरार रखी और अंततः जीत अपने नाम किया। वहीं, मिक्सड डबल्स के दूसरे मैच में हमवतन अशिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ने गेम में शुरुआत से ही अपना दबदबा बना लिया था। जिसके बदौलत उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मात दिया और क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
हालांकि, मिक्सड डबल्स मे भारत के रोहन कपूर और रुथविका गद्दे को मलेशिया के रॉय किंग याप और वैलेरी सियो के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मैच में उन्होंने पहला गेम तो जीत लिया था लेकिन अगले दो गेम में मलेशियाई खिलाड़ियों से कड़े मुकाबले में 18-21, 21-17, 21-17 से मात खा गए।
इन तीनों भारतीय जोड़ी के अलावा तीश कुमार और आद्या वरियाथ को भी टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में मलेशिया के गोह सून हुआत और लाई शेवोन जेमी के खिलाफ 21-18, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा।
अब देखना ये होगा कि क्या टूर्नामेंट के सिंगल्स मैच में स्टार शटलर और दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन भारत को जीत दिलाने में सफल होते हैं या नहीं। जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट में सिंधु इंडोनेशिया के एस्टर नूरुमी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली हैं। वहीं, लक्ष्य अपना गेम ताइवान के ली चिया-हाओ के खिलाफ खेलने वाले हैं।
Created On :   9 April 2025 1:29 AM IST