IPL 2025: प्रियांश की आंधी में उड़ी CSK, 18 रनों से गंवाया मुकाबला, लगातार 4 मैचों में झेलनी पड़ी करारी हार

- PBKS ने 18 रनों से दर्ज की जीत
- CSK को झेलनी पड़ी लगातार चौथी हार
- PBKS के लिए काम आई प्रियांश आर्या की शतकीय पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स ने 18 रनों से जीत हासिल कर ली है। मंगलवार को पंजाब के मुल्लंपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर सीएसके के सामने 220 रनों का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर केवल 201 रन ही जोड़ सकी। टीम की इस शानदार जीत में सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या की 103 रनों की शतकीय पारी की अहम भूमिका रही थी।
पंजाब किंग्स ने प्रियांश के शतक के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 220 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में सीएसके की सलामी जोड़ी रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर इस दौरान 61 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की थी। लेकिन सातवें ओवर में पंजाब के गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल ने रचिन को आउट कर इनकी इस पार्टनरशिप पर ब्रेक लगाया। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दो विकेट गिरने के बाद डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 89 रनों की कमाल की पार्टनरशिप हुई। लेकिन जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तब शिवम 42 रनों के स्कोर पर लोकी फर्गुसन का शिकार हो गए। दुबे जब आउट हुए तब टीम को 25 गेंदों में 69 रनों की जरूरत थी तब कॉनवे रिटायर्ड आउट हो गए। इनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कमान संभालने उतरे लेकिन टीम को ये फैसला लेने में शायद थोड़ी देर हो गई। जो कि अंततः टीम की हार की वजह बन गई।
इस दौरान माही पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने टीम के लिए 12 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाए लेकिन शार्दुल ठाकुर ने अंतिम ओवर में उन्हें आउट कर दिया। सीएसके की हार में प्रियांश आर्या की शतकीय पारी की अहम भूमिका थी। उनके शतक बदौलत पंजाब किंग्स ने सीएसके के सामने 220 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर सकी थी। इस ताबड़तोड़ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
Created On :   8 April 2025 11:14 PM IST