IPL 2025: यूजी ने लपका माही का कैच तो खुशी से चिल्ला उठी आरजे माहवाश, PBKS के लिए चियर करती आई नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

- यूजी ने लपका माही का कैच तो खुशी से चिल्ला उठी आरजे माहवाश
- PBKS के लिए चियर करती आई नजर
- PBKS ने 18 रनों से CSK को दी मात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रह है। मुकाबले में पंजाब किंग्स के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी के बजाय आरजे माहवाश के साथ कथित रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। मंगलवार को पंजाब के मुल्लंपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में माहवाश को देखा गया। इस दौरान वह पंजाब किंग्स के लिए चीयर कर रही थी।
मुकाबले में आरजे माहवाश स्टैंड्स में बैठी दिखीं। इस दौरान कैमरामैन ने उनपर कई दफा फोकस किया। बता दें, मैच के 20वें ओवर में जब यश ठाकुर की गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शॉट खेला तब फाइन लेग में मौजूद यूजी चहल ने उनका कैच लपका। जब चहल ने माही का कैच पकड़ा तब उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवाश खुशी में चिल्लाती नजर आई। उन्होंने काफी जोश के साथ इस कैच का जश्न मनाया।
जानकारी के लिए बता दें, बीते कुछ दिनों में चहल और आरजे माहवाश के डेटिंग रूमर्स सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। बीते दिनों उन्हें और चहल को एक होटल में टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ देखा गया था। हालांकि, अपने और यूजी चलह को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रहे अफवाहों पर माहवाश ने सफाई पेश की थी। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में स्टैंड्स से टीम को सपोर्ट करते नजर आने के बाद इंटरनेट पर फिर एक बार उनके रिलेशनशिप की खबरें तेज हो गई हैं।
उन्होंने कहा था, "इंटरनेट पर कुछ लोग अटकलें लगा रहे और अफवाहें फैला रहे हैं जो बिल्कुल भी सच नहीं है। अगर आप किसी व्यक्ति के साथ स्पॉट किए जाते हैं तो क्या इसका मतलब है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, यह कौन सा साल है? और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं 2-3 दिनों से चुप थी, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की तस्वीरों को छिपाने के लिए मेरा नाम इसमें नहीं घसीटने दूंगी। लोगों को मुश्किल समय में उनके दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताने दें।"
Created On :   9 April 2025 12:15 AM IST