AUS vs ENG Special Test Match: टेस्ट फॉर्मेट के 150 साल पूरे होने पर 'स्पेशल मैच' का होगा आयोजन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान, जाने पूरी डिटेल्स

- टेस्ट फॉर्मेट के 150 साल पूरे होने पर 'स्पेशल मैच' का होगा आयोजन
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान
- मुकाबले में आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, क्रिकेट के सबसे बड़े और पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 150 साल पूरे होने वाले हैं। जिसके उपलक्ष्य में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐतिहासिक और अजब-गजब टेस्ट मैच के आयोजन का ऐलान किया है।
150 साल पूरे होने पर खास टेस्ट मैच का होगा आयोजन
दरअसल, क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच का आयोजन करने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला साल 2027 में 11 से 15 मार्च के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट मैच में आम टेस्ट मैच में इस्तेमाल किए जाने वाले लाग गेंद के बजाय गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा ये मुकाबला दिन और रात दोनों में ही खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है।
मेलबर्न के मैदान पर ही क्यों?
लेकिन सभी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम पर ही क्यों खेला जाएगा? दरअसल, इतिहास का पहला टेस्ट मैच सन् 1877 में मेलबर्न के इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। वहीं, साल 1977 में जब टेस्ट फॉर्मेट के 100 साल पूरे हुए तब भी इस ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच एक खास मुकाबले का आयोजन किया गया था।
पिछली बार से अगल होगा ये मैच
हालांकि, 150 साल पूरे होने पर जिस मैच का आयोजन किया जा रहा है वह पहले खेले गए दोनों मैचों से अलग होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दोनों मैच आम टेस्ट क्रिकेट की तरह ही थे। जिसमें लाल गेंद का इस्तेमाल होता था और दिन में ही खेल का आयोजन भी होता था। लेकिन इस बार ये मुकाबला लाल के बजाय गुलाबी गेंद से खेली जाएगी। वहीं, खेल दिन और रात दोनों ही वक्त आयोजित की जाएगी।
Created On :   11 March 2025 9:27 PM IST