IPL 2025: अपनी 'ex' टीम के खिलाफ PBKS की फौज लेकर मैदान में उतरेंगे श्रेयस अय्यर, ये हो सकती है दोनो की संभावित प्लेइंग इलेवन

अपनी ex टीम के खिलाफ PBKS की फौज लेकर मैदान में उतरेंगे श्रेयस अय्यर, ये हो सकती है दोनो की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • IPL 2025 के 31वें मुकाबले में होगी PBKS और KKR की टक्कर
  • न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में पंजाब किंग्स अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद एक बार फिर से अपने लय में वापसी करना चाहेगी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेब प अपनी स्थिती और अधिक मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। दोनो टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

मौजूदा सीजन में दोनो टीमों का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। पंजाब किंग्स ने अब तक खेले गए 5 में से तीन मैच जीते हैं। इसी के साथ वह अंक तालिका के छठे पायदान पर काबिज है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को खेले गए 6 मैचों में से तीन में सफलता हाथ लगी है। वह पॉइंट्स टेबल के पांचवें स्थान पर है।

पिच रिपोर्ट

न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करें तो, ये मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। आईपीएल के इतिहास में इस मैदान में कई हाइस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनो टीमों के पास काफी अच्छा बैटिंग लाइनअप भी है। ऐसे में ये मैच भी हाइस्कोरिंग होने की उम्मीद है। बता दें, बल्लेबाजों के मददगार साबित होने वाला ये पिच गेंदबाजों के लिए उतना अनुकुल नहीं है। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी होगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स कुल 33 बार टकरा चुके हैं। इनमें 21 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को सफलता हाथ लगी है। वहीं, पंजाब किंग्स केवल 12 मैचों में ही जीतने में सफल हुई है। हेड टू हेड आंकड़ों को देखे तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी दिखाई देता है। लेकिन इस वक्त पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जो कि पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान थे, काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में वह अपने एक्स टीम पर अपने बल्ले से भारी पड़ सकते हैं।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

Created On :   15 April 2025 2:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story