IPL 2025: LSG को भारी पड़ा मजाक, वीडियो के जरिए माही पर साधा था निशाना, CSK ने घर में घुसकर मात देकर पूरा किया बदला

- LSG को भारी पड़ा मजाक
- वीडियो के जरिए माही पर साधा था निशाना
- CSK ने घर में घुसकर 5 विकेटों से मात देकर पूरा किया बदला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां अकसर टीमें एक दूसरे पर किसी ना किसी तरह तंज कसती रहती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से पहले लेकिन उनका ये तंज उनपर ही भारी पड़ा। आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत हुई थी। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेटों से शानदार जीत हासिल की।
दरअसल, सोमवार को ईकाना स्टेडियम पर मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में उन्होंने इनडारेक्टली सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा था।
एलएसजी के जारी किए गए वीडियो में गेंदबाज दिग्वेश राठी दिखाई दिए। इसमें दिग्वेश "बोले जो कोयल" गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। बता दें, ये गाना अक्सर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मजेदार मीम में इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ टीम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "पता चला, दिग्वेश में भी 7 अक्षर हैं...।"
दरअसल, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी का नंबर भी 7 है। इसके अलावा माही के नाम में भी सात अक्षर हैं इसलिए सोशल मीडिया पर उनके फैन इस नंबर को उनके मीम में यूज करते हैं। एलएसजी के कैप्शन का सीधा संदर्भ माही की ओर इशारा करता है।
LSG को भारी पड़ा मजाक
लेकिन मैच से पहले एलएसजी का ये मजाक उनपर ही भारी पड़ा। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के घर में घुसकर 5 विकेटों से रौंद दिया। ईकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेटों के नुकसान पर 166 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 गेंद शेष रहते ही बाजी मार ली।
Created On :   15 April 2025 2:01 AM IST