IPL 2018 : जीत से खुलेगा प्लेऑफ का द्वार, आज कोलकाता से भिड़ेगा राजस्थान
- प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता तीसरे और राजस्थान चौथे स्थान पर है ।
- आईपीएल में मंगलवार को 49वें मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा।
- कोलकाता और राजस्थान ने अब तक आईपीएल-11 में 12-12 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें 6-6 मुकाबलों में जीत मिली है।
- दोनों ही टीमें मंगलवार को मैदान पर उतरेंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आईपीएल में मंगलवार को 49वें मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा। कोलकाता और राजस्थान ने अब तक आईपीएल-11 में 12-12 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें 6-6 मुकाबलों में जीत मिली है। प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता तीसरे और राजस्थान चौथे स्थान पर है । दोनों ही टीमें मंगलवार को मैदान पर उतरेंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की होगी। एक और हार दोनों ही टीमों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
आत्मविश्वास से भरी कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स बीते दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी हुई है और उसकी कोशिश मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की होगी। कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में इंदौर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 245 रनों का स्कोर बनाया था जो इस आईपीएल सबसे बड़ा स्कोर है। पंजाब के खिलाफ ऑलराउंडर सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की थी और मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले अहम मुकाबले में भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पंजाब के खिलाफ नरेन ने 36 गेंदों में शानदार 75 और कार्तिक ने 23 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी। नरेन और कप्तान कार्तिक के अलावा कोलकाता को रॉबिन उथप्पा और युवा शुभमन गिल से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बटलर से पार पाना आसान नहीं
पिछले तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम भी आत्मविश्वास से भरी हुई है और मंगलवार को उसकी कोशिश कोलकाता को उसके घर में हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने की होगी। राजस्थान रॉयल्स टीम का दारोमदार मंगलवार को एक बार फिर ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर पर होगा। बटलर शानदार फॉर्म में हैं और अगर उनका बल्ला चला तो कोलकाता के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है। जॉस बटलर ने पिछले पांच मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है और लगातार 5 अर्धशतक लगा चुके हैं जिनमें क्रमश: 67, 51, 82, 95* और 94* रनों की पारियां शामिल हैं। बेन स्टोक्स अभी तक टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं लेकिन वो किसी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।
Created On :   15 May 2018 8:12 AM IST